Adss

भारतीय बाजार में जल्द ही आएगी नई Hyundai Creta EV, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Upcoming Electric Hyundai Creta: भारतीय बाजार में आज के वक्त में लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां एसयूवी कार सेग्मेंट में अपने-अपने कार मॉडल्स को पेश कर रही हैं. हालांकि इस सभी कंपनियों में हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है. लेकिन अब हुंडई मोटर्स इस पावरफुल एसयूवी कार को इलेक्ट्रिक व्हीक्ल मार्केट में शामिल करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इसके फाइनल प्रोडक्शन मॉडल के 2025 में आने संभावना है.

फेसलिफ्ट मॉडल पर होगी आधारित

हुंडई क्रेटा ईवी का टेस्टिंग मॉडल मौजूदा क्रेटा वर्जन पर ही आधारित है. हालांकि बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाल इसका फाइनल मॉडल नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित हो सकता है. जो कि  2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.

मिलेगा शानदार इंटीरियर

इसके इंटीरियर में एक री-डिजाइंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें बैटरी की स्थिति और रेंज जैसी जानकारियां मिलेंगी. इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में इसके आईसीई वर्जन में थोड़ा छोटा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. ड्राइव मोड बदलने के लिए गियर सिलेक्टर की जगह रोटरी नॉब मिलने की संभावना है. साथ ही कई नई तकनीकी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.

दमदार पावरट्रेन से लैस

हुंडई क्रेटा ईवी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें हुंडई कोना ईवी के समान पावरट्रेन मिलने की संभावना है. कोना इलेक्ट्रिक में एक 100kW क्षमता वाला परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलता है. जिसे 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है.

यह भी पढे़ंः 2023 Kia Seltos Facelift Booking: किआ मोटर्स ने शुरू कर दी किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की बुकिंग, यहां से कर सकते है कार को बुक

किससे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की सीधी टक्कर एमजी जेडएस ईवी से होगी. जिसमें एक 50.3 kWh लिथियम-आयन बैट्री पैक मिलता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 23.39 लाख रुपये है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles