Adss

Car Care Tips: इन टिप्स को अपनाकर अपने कार के Air Filter का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!

Car Air Filter: कार के एयर फिल्टर को साफ रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि एयर फिल्टर के गंदे रहने के कारण इंजन में हवा और फ्यूल के साथ बड़ी मात्रा में कार्बन भी पहुंचने लगता है. जिसके वजह से कार के स्पार्क प्लग पर भी कार्बन जम जाता है. आमतौर पर लोगों को गाड़ी के एयर फिल्टर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती, जिसके कारण वो गाड़ी के एयर फिल्टर को इग्नोर कर देते हैं. जो कि आगे चलकर गाड़ी के लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है. इसलिए समय-समय पर अपनी गाड़ी के एयर फिल्टर को साफ या चेंज करवाते रहना अति आवश्यक है.

जरूरी है एयर फिल्टर की नियमित सफाई

गाड़ी के Air Filter को नियमित रूप से सफाई और देखभाल की जरूरत होती है. क्योंकि ये बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. अगर फिल्टर को सही समय पर नहीं बदला गया तो ये आपकी कार के इंजन को भी बेहद नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही इससे आपकी जेब से तगड़ा खर्चा हो सकता है. अक्सर देखा जाता है कि कार के मालिक कार के बाहरी हिस्से एवं केबिन पर ज्यादा ध्यान देते हैं और इसके अलावा कार के अंदर मौजूद कई कॉम्पोनेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें लगातार और विशेष ध्यान की जरूरत होती है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि कैसे गाड़ी के एयर फिल्टर आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. साथ ही आपको इस नुकसान से बचने के लिए क्या उपाय करना चाहिए.

गाड़ी की माइलेज में आती है कमी

अगर आपकी गाड़ी में से आपको अचानक ही एक अजीब-सी दुर्गंध महसूस होती है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि गाड़ी का एयर फिल्टर में खराबी आ चुकी है. और अगर एयर फिल्टर की नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है, तो इंजन अधिक फ्यूल की खपत करने लगता है. जिससे कि आपकी गाड़ी का माइलेज खराब हो जाता है. फिर आपको ईंधन पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसलिए समय पर गाड़ी के एयर फिल्टर को साफ या चेंज करवाना बहुत जरुरी होता है.

यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में जल्द ही आएगी नई Hyundai Creta EV, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

फिल्टर को ऐसे करें चेक और रखें साफ

गाड़ी के विंग नट्स को खोलकर स्प्रिंग क्लिप करके एयर फिल्टर बॉक्स से फिल्टर को बाहर निकालें. अगर फिल्टर पर आपको किसी भी तरह का दरार दिखता है या टूटा-फूटा दिखता है, तो उस फिल्टर को तुरंत ही बदल दें. या फिर उसमें किसी भी प्रकार के कोई दरार, जला या टूटा-फूटा नहीं है, तो इसे साफ करने के लिए छोटे कार वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप एयर फिल्टर को सैम्पू से या कोई अन्य घोल लगाकर पानी से इसे धो सकते हैं. पानी से धोने के बाद फिल्टर से पानी पूरी तरह निचोड़ कर सूखने के लिए छोड़ दें और फिल्टर के सूखने के बाद उसे उसकी सही जगह पर फिट कर दें.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles