Adss

बागेश्वर बालाजी के भक्त बाबा धीरेंद्र शास्त्री को इन गाड़ियों में घूमना है पसंद, कलेक्शन में शामिल हैं ये गाड़ियां

Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri Car Collection: बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूरे देशभर में आज चर्चा का विषय बने हुए हैं. लाखों लोगों की आस्था उनसे जुड़ी हुई है. आजकल बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bagheshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shashtri) बिहार के नौबतपुर में अपनी दिव्य सभा का आयोजन कर रहे हैं. खुद को भगवान पवनपुत्र हनुमान का भक्त कहने वाले बाबा बागेश्वर धाम अपने विवादित बयानों के लिए हर वक्त चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमत भक्ति के अलावा बाबा बागेश्वर धाम लग्जरी गाड़ियों के भी शौकिन है. उनके काफिले में कई कारें शामिल रहती हैं. जिनमें घूमना बाबा बागेश्वर धाम को बेहद पसंद है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)

बागेश्वर धाम महाराज बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अक्सर टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) की पावरफुल एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) में घूमते देखा गया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर उनके काफिले की शान मानी जाती है और इसमें खुद बागेश्वर धाम महाराज चढ़ते हैं। शास्त्री के काफिले में उनकी सुरक्षा के लिए काफी सारी गाड़ियां तैनात रहती हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में लग्जरी कारों में सबसे ज्यादा मशहूर एसयूवी कार है. 7-सीटर की इस टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2987cc की 6-सिलेंडर का डीजल इंजन मिलता है. जो कि 169bhp की मैक्सिमम पावर और 360Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. ये BS6 टोयोटा फॉर्च्यूनर रेंज भारत में 32.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत से 50.34 लाख रुपये तक उपलब्ध है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)

टोयोटा फॉर्च्यूनर के अलावा बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास टोयोटा की लग्जरी एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta MPV) भी मौजूद है. जिस पर चलना बाबा बागेश्वर धाम को बेहद पसंद है. बाबा बागेश्वर धाम की ये शानदार एमपीवी कार भारत में साल 2005 में आई थी.

इसमें शानदार एमपीवी कार में BS6 कॉम्प्लायंस के साथ एक 2.4-लीटर डीजल और एक 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. जो क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. जिसमें ARAI सर्टिफाइड 15.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलती है. भारतीय बाजार में इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.09 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 26.76 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ेंः Electric Vehicles: दुनियाभर में बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, कम होगी फ्यूल की डिमांड

टाटा सफारी (Tata Safari)

टोयोटा की कारों के अलावा बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों से भी घूमना पसंद है. उनके पास टाटा मोटर्स की सबसे खास एसयूवी मानी जाने वाली टाटा सफारी (Tata Safari) भी मौजूद है. जिसका इस्तेमाल वह आसपास जाने के लिए करते हैं.

टाटा सफारी में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल के केवल एक इंजन विकल्प मिलता है. जो कि 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी एक ऑप्शन मिलता है. टाटा सफारी की शुरुआती एक्स शोरूम क़ीमत 15.45 लाख रुपये से शुरू होकर 23.76 लाख रुपये तक जाती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles