Adss

Brake Controlling Tips: अचानक से ब्रेक के फेल होने पर करें ये काम, नहीं तो हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार

Car Safety Tips: आज के समय में सभी कार कंपनियां अपने कार मॉडल्स को लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स से लैस कर रहे हैं. इसके साथ ही कंपनियां इनमें सबसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दे रहे हैं. जिससे कि कार में बैठने वाले लोग कभी किसी दुर्घटना के शिकार न हो जाएं. लेकिन सभी सेफ्टी फीचर्स के बावजूद कभी-कभी दुर्घटनाएं हो जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे कि अगर कभी आपकी कार का ब्रेक फेल हो तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

घबराएं नहीं शांत रहें

अगर कभी आपके साथ ऐसी आपात स्थिति बन जाए जब आपकी कार के ब्रेक्स काम नहीं कर रहे हो. तो ऐसे सिचुएशन में आपको सबसे डरने के बजाए अपने आपको शांत रखना होगा. साथ ही यह भी कोशिश करें कि किसी भी तरह का डर आपके ऊपर हावी न हो पाए, इससे आप शांत दिमाग से अपने बेकाबु कार के कंट्रोल में करने के तरीके सही से इस्तेमाल कर पाएंगे.

रोड साइड में कर लें अपनी कार

जब भी कभी ऐसी स्थिति आपके सामने आ जाए तो आप सबसे पहले अपनी कार को रोड की साइड में लेन में ले जाएं. क्योंकि आपके कार के बीच में होने से अन्य और पीछे से आ रही गाड़ियों के साथ दुर्घटना की संभावना हो सकती है.

ब्रेक्स दबाते रहें

अगर कभी भी आपके कार के ब्रेक्स सही से काम नहीं कर रहे हों, तो ऐसी स्थिति में आप लगातार अपने कार के ब्रेक्स को दबाते रहें. क्योंकि ऐसा करने से कार में हाइड्रोलिक प्रेशर बनने की संभावना होती है. जिससे काफी हद तक कार के ब्रेक्स काम करने लगते हैं. जिसकी मदद से धीरे-धीरे ब्रेक को लगाया जा सकता है.

हैंड ब्रेक का करें इस्तेमाल

ये बात सभी जानते हैं कि हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करके कार को रोकना काफी खतरनाक काम होता है. इससे गाड़ी के पलटने की संभावना हो सकती है. इसलिए कभी भी आप ऐसी स्थिति में अपने कार के हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें तो कोशिश करें कि इसे धीरे-धीरे खींचे. अगर कार की स्पीड 50 किमी प्रति घंटे की हैं तो इसे आराम से काबू में लाया जा सकता है.

यह भी पढेंः Bluetooth Connectivity से लैस भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये 5 शानदार स्कूटर्स, साथ ही मिलते हैं कमाल के फीचर्स

डाउनशिफ्ट का प्रयोग करें

इस टेक्निक का यूज तब संभव है, जब आप मैनुअल कार ड्राइव कर रहे हों. डाउनशिफ्ट को अप्लाई करके गाड़ी की स्पीड को जल्दी ही कम किया जा सकता है. डाउनशिफ्ट में आपको गाड़ी के गियर लिवर को एक-एक कर के निकालना होता है. लेकिन ऐसा करते वक्त याद रखें, कि कार को जल्दी धीमा करने के चक्कर में एक साथ दो गियर कम नहीं करना है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles