Adss

Bluetooth Connectivity से लैस भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये 5 शानदार स्कूटर्स, साथ ही मिलते हैं कमाल के फीचर्स

Bluetooth Scooters Available in India: आज के वक्त कनेक्टिविटी सबसे जरूरी चीजों में से एक है. टेक्नोलॉजी की बात करें तो आज ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए आप बहुत सारी फैसेलिटिज का फायदा ले सकते हैं. चाहे वो आपका फोन हो, ब्लूटूथ सपोर्टेड इयरफोन्स या स्पीकर. लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने भी इस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को अपने स्कूटर्स में इंस्टॉल किया है. आज हम आपको ऐसे ही 5 स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ फीचर से लैस किया गया है. 

सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

इंडो-जापानी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के टू-व्हीलर सेग्मेंट में सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस किया गया है. बता दें कि इसमें एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड ट्रिम, एक्सेस 125 राइड कनेक्ट एडिशन दिया गया है. जिसके साथ इसमें कई और फंक्शन मिलते हैं, जिसमें ऑल-डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, मिस्ड कॉल, एसएमएस और व्हाट्स ऐप अलर्ट और कॉलर आईडी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसे सुजुकी राइड कनेक्ट के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें एक 125cc का इंजन मिलता है, जो 8.7bhp और 10Nm का आऊटपुट देता है. ब्लूटूथ वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 97,000 रुपये है.

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

TVS Jupiter भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला आईसीई स्कूटर है. जिसमें एक्स शोरूम कीमत 72,190 रुपये से शुरू होती है. लेकिन इसके ब्लूटूथ-इनेबल्ड ट्रिम टीवीएस जुपिटर ZX SmartXonnect  की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 87,938 रुपये है. इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसमें एक ब्लूटूथ-कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसे वॉइस असिस्ट कमांड के साथ पर्सनलाइज्ड कंट्रोल किया जा सकता है. इस डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल को TVS Connect ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है. इसमें टर्न बाई टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट सिस्टम भी मिलता है. इसमें एक 110cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 7.7bhp की मैक्सिमम पॉवर और 8.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

हीरो जूम (Hero Xoom)

टू-व्हीलर सेग्मेंट में भारतीय बाजार में राज करने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) भी अपने 110 सीसी के स्पोर्टी स्कूटर हीरो जूम (Hero Xoom) में इस ब्लूटूथ फैसिलिटी से लैस की है. इसके साथ इसमें कई और तरह के एटिट्यूड और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि कॉर्नरिंग लैम्प्स के साथ आने वाला यह अपने सेगमेंट का पहला स्कूटर है. जिसमें ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कॉलर आईडी, एसएमएस और अन्य सभी अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें 110.9 सीसी इंजन है, जो माएस्ट्रो एज 110 और प्लेजर+ में भी मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 77,199 रुपये है.

यामाहा फ़सिनो 125 (Yamaha Fascino 125)

Yamaha Motors की 125 सीसी स्कूटर मॉडल Fascino 125 एक रेट्रो डिजाइन के साथ एक साइलेंट इंजन स्टार्ट के लिए ऑटोमेटिक इंजन स्टॉप और स्टार्ट सिस्टम और स्मार्ट मोटर जेनरेटर मिलता है. इसमें वाई-कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इसमें 2-वाल्व 125cc मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 89,230 रुपये है.

यह भी पढ़ेंः Car Care Tips: इन आसान टिप्स को अपनाकर आप खुद कर सकते हैं अपने कार केबिन की सफाई

टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq)

दमदार रोड प्रेजेंस के साथ आने वाली टीवीएस मोटर्स की शानदार स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 स्टैंडर्ड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. आपको बता दें कि इस शानदार स्कूटर में दो डिस्प्ले मोड – स्ट्रीट और स्पोर्ट मिलते हैं. साथ ही इसे लैप टाइमिंग, एडेप्टिव वेलकम मैसेज, फोन सिग्नल और बैटरी कैपेसिटी, लास्ट पार्किंग लोकेशन असिस्ट, ऑटो-रिप्लाई एसएमएस जैसे कई सारे फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें 3-वाल्व 125cc इंजन मिलता है, जो 9.25bhp की पॉवर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles