Adss

Viral Video: चलती स्कूटी पर रील्स बना रही थी दुल्हन, पुलिस ने सिखाया मजेदार सबक, कहा- रोड पर मत करो ऐसी बेवकूफियां

Bride Scooty Viral Video: आजकल लोगों में रील्स बनाने की ऐसी धुन सवार है कि वह अपनी जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते. इस चक्कर में कई लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी करते देखाई देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है. यह दुल्हन चलती स्कूटी पर बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट रील्स बनाती नजर आ रही है. वीडियो वायल होने के बाद पुलिस ने दुल्हन को मजेदार सबक सिखाया. पुलिस ने दुल्हन का भारी-भरकम चालान भी काट दिया.

रोड पर मत करो ऐसी बेवकूफियां

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बिजी रोड पर दुल्हन के जोड़े में स्कूटी चला रही है. जबकि आगे किसी वाहन पर बैठा शख्स उसकी वीडियो बना रहा है. लड़की ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राईवेट लिमिटेड’ फिल्म के गाने ‘सजना जी वारी वारी’ पर वीडियो रील बनवा रही थी. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस ने पहले दुल्हन का भारी चालान काटा और इसका वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा- रोड पर मत करो ऐसी बेवकूफियां’.

नहीं था हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस 

पुलिस का आरोप है कि उसने न तो हेलमेट लगा रखा था और ना ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था. इसी वजह से उसका 6000 का चालान काटा गया है. 1 हजार रुपये हेलमेट न पहनने और 5 हजार रुपये ड्राइविंग लाइसेंस की गैर-मौजूदगी का चालान कटा है.

पुलिस ने दिया संदेश

दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. पुलिस ने कहा, ‘रोड पर रील बनाना बेवकूफी है. थोड़े से लाइक्स के लिए जिंदगी को खतरे में डालना बेवकूफी है.’ पुलिस ने आगे कहा, ‘प्लीज रोड पर मत करो ऐसी बेवकूफियां’. यूजर्स ने दिल्ली पुलिस के इस एक्शन की सराहना की है. एक यूजर ने लिखा, ‘ग्रेट जॉब दिल्ली पुलिस’. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा लगता है कि दिल्ली पुलिस स्वत: संज्ञान ले रही है’. 

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही 65 हजार रुपये तक की भारी छूट, जल्दी करें..

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles