Adss

Tyre Nibs: वाहन चलाते समय ये टायर निब्स रखते हैं आपकी सुरक्षा के खास ख्याल, जानें इनके होने की वजह

What  is Tyre Nibs: अगर आप भी कोई वाहन चलाते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. जरा सोचकर ये बताइए कि क्या आप अपने वाहन के प्रत्येक पार्ट के बारे में जानते हैं! तो थोड़ा सोचने के बाद आपका जवाब होगा कि नहीं, आप पूरी तरह से अपने वाहन के प्रत्येक पार्ट की खासियत के बारे में नहीं जानते हैं.

आज हम आपको ऐसी ही एक चीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में आमतौर पर हमें जानकारी नहीं होती और हम सोचते रहते हैं कि, आखिर इसके होने की क्या वजह हो सकती है. और वो एक खास चीज है नए टायर पर दिखने वाले बाल, जिन्हें स्प्यूज वेंट्स या टायर निब्स (Tyre Nibs) भी कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं कि ये स्प्यूज वेंट्स आखिर होते क्या हैं और इनके टायर पर न होने पर कार पर क्या फर्क पड़ता है और अगर इन्हें कभी टायर से हटा दिया जाए तो इससे वाहन को क्या नुकसान हो सकता है.  

कई नामों से जाने जाते हैं ये निब्स

किसी भी वाहन के नए टायरों पर दिखने वाले इन बालों को निपर्स, निब्स, मार्क्स वेंट्स या स्प्यूज वेंट्स भी कहा जाता है. हालांकि आपको बता दें कि किसी भी टायर को बनाने में इनका किसी तरह का कोई रोल नहीं होता. न ही इनसे किसी तरह से कोई फायदा होता है और न ही कोई नुकसान. तो इनके टायर पर होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसलिए अगर कोई चाहे तो इन्हें टायर पर रहने दे या हटा भी सकते हैं.

क्यों बन जाते हैं निब्स

आपको एक खास बताएं तो इन्हें कभी भी टायरों के ऊपर बनाया नहीं जाता है. ये टायरों पर खुद ब खुद हीं बन जाते हैं. जो टायर के लिए काफी जरूरी भी होते हैं. दरअसल, टायर बनाते समय प्रोसेसिंग के तहत लिक्विड रबर को मोल्डिंग मशीन में ड़ाला जाता है, जिसमें मौजूद हवा पूरी तरह निकल जाए इसलिए इनमें स्प्यूज वेंट्स दिए जाते हैं. क्योंकि अगर हवा टायर के बीच में रबर में रह जाएगी, तो इससे टायर की मजबूती पर समझौता हो सकता है. जिसका आगे चलकर काफी ज्यादा फर्क पड़ सकता है. लेकिन स्प्यूज वेंट्स की वजह से ये हवा बाहर निकल जाती है, जिसके साथ में ये रबर भी बाहर आ जाती है और टायर निब्स का रूप ले लेती है.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: चलती स्कूटी पर रील्स बना रही थी दुल्हन, पुलिस ने सिखाया मजेदार सबक, कहा- रोड पर मत करो ऐसी बेवकूफियां

वाहन के माइलेज पर नहीं पड़ता कोई असर

अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि टायर निब्स के कारण वाहन के माइलेज पर फर्क पड़ता है और वाहन की माइलेज कम हो जाती है. हालांकि असल में ऐसा कुछ नहीं होता है. लोगों को ऐसी भ्रामक बातों से बचकर रहना चाहिए. इसलिए अगर आप कोई नई कार खरीदें या पहले से मौजूद वाहन के टायर डलवाएं. तो ऐसे अपवाहों से आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles