Adss

Upcoming Mahindra Car: नए अपडेट्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Mahindra XUV400 एसयूवी कार, यहां देखें डिटेल्स

Mahindra XUV400 SUV: दिग्गज भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) इस स्वतंत्रता दिवस यानी इस 15 अगस्त को एक बहुत बड़ा धमाका करने के लिए बिल्कुल तैयार है. जी हां.. महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय घरेलू बाजार के लिए अपनी कार पोर्टफोलियो के विस्तार पर काफी ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में कंपनी अपनी कमर्शियल व्हीकल की एक रेंज पर भी काम कर रही है और जल्द ही महिंद्रा XUV300 और XUV400 SUV लाइनअप को अपडेट करने की योजना बना रही है. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है. महिंद्रा एक्सयूवी400 को जल्द ही ज्यादा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.

मिलेंगे नए अपडेटेड फीचर्स

कंपनी अपने XUV400 को इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप-एंड ट्रिम में लाने की तैयारी कर रही है. जिसमें की कई नए फीचर्स को एड किया जाएगा. जिसमें कि हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं.

पहले से मौजूद हैं ये फीचर्स

XUV400 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पहले से ही कई लेटेस्ट फीचर्स इंस्टॉल किए गए हैं. जिनमें 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एन्ड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियर-व्यू कैमरा, 6 एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, प्रोजेक्टर हेडलैंप और 16-इंच के अलॉय व्हील दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी अपनी XUV400 और XUV300 दोनों के लिए एक पैनोरमिक सनरूफ की भी शुरूआत करेगी.

कैसा होगा पावरट्रेन?

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नए और अपडेटेड XUV400 में पावरट्रेन के तौर पर 148 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 310 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को इंस्टॉल करेगी. जिसके साथ कार में 34.5kWh और 39.4kWh के दो दमदार बैटरी पैक दिए जाएंगे. रफ्तार की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कार मात्र 8.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके रेंज की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि महिंद्रा XUV400 MIDC के मुताबिक क्रमशः 375 किमी और 456 किमी रेंज देने में सक्षम होगी.

यह भी पढ़ेंः Leopard Attack Video: अचानक कार के ऊपर कूद पड़ा आदमखोर तेंदुआ, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

कितनी है एक्सयूवी400 की कीमत?

वर्तमान में बात करें तो महिंद्रा XUV400 की घरेलू बाजार में एक्स शोरूम कीमत 16 लाख रुपये से 19.2 लाख रुपये के बीच है. वहीं भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सीधी टक्कर टाटा मोटर्स के Tata Nexon EV से होती है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 14.5 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये के बीच है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles