Adss

Car Maintenance Tips: इन टिप्स से बढ़ाएं अपने कार के वाइपर की लाइफ, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Car Care Tips: अगर आपके पास भी कार है तो आप ये भी जानते होंगे कि कार में मौजूद हर पार्ट का एक अहम रोल होता है. चाहे वह साइज में कितने भी बड़े या छोटे हों, हर पार्ट की अहमियत बराबर होती है. जो हमारी अनजाने में या जानबूझकर के लापरवाही से खराब हो जाती है. इससे हमारे जेब पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ जाता है. ऐसे ही एक जरूरी पार्ट होता है कार के विंडस्क्रीन पर लगा वाइपर, जिसे शीशे को साफ करने के काम करता है. लेकिन सही प्रयोग के लिए इसकी सही से देखभाल करना भी उतना हीं जरूरी है, जितना कि कार के अन्य पार्ट्स की देखभाल करना. लेकिन ज्यादातर लोग इसे सही से इस्तेमाल करना भी नहीं जानते है. आज हम आपको वाइपर को सही से इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.

बिना पानी के वाइपर का न करें इस्तेमाल

वाइपर का मुख्य इस्तेमाल कार की विंडस्क्रीन को साफ करना है. लेकिन ऐसा करने के लिए भी आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. कई बार कार की विंडस्क्रीन पर धूल जम जाती है, जिसे हटाने के लिए लोग बिना पानी के सिर्फ वाइपर का इस्तेमाल करते है. ऐसा करने से वाइपर की ब्लेड की रबर कट जाती है. जिससे कार के विंडस्क्रीन पर स्क्रैच पड़ने लगते हैं.

वाइपर के अनुसार ही ब्लेड डलवाएं

विंडस्क्रीन पर लगे वाइपर के अंदर ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है. जिसे समय-समय पर बदला जाता है. लेकिन इसमें ब्लेड डलवाने के समय भी आपको ध्यान रखना होता है कि आपके कार के वाइपर में कंपनी की तरफ से जो ब्लेड दिया जाता है, उसे ही डलवाएं. ताकि आपका वाइपर बिल्कुल सही से काम कर सके.

बिना वजह न करें वाइपर का प्रयोग

वाइपर को सही से और लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसके बिना वजह प्रयोग से भी बचना चाहिए. आपको यह ध्यान रखना होता है कि ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही वाइपर का इस्तेमाल किया जाए.

यह भी पढ़ें: Car Tyre Care Tips: गर्मियों में टायर्स में न भरें ज्यादा हवा, करना पड़ सकता है दिक्कत का सामना

वाइपर के जगह कपड़े का भी करें इस्तेमाल

अगर आपकी कार का विंडस्क्रीन बार-बार गंदा होता है, तो आपको बार-बार वाइपर का इस्तेमाल करने के जगह पर किसी साफ और सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि वाइपर के मुकाबले कपड़ा ज्यादा अच्छे से सफाई कर सकता है और लगातार उपयोग से शीशे पर स्क्रैच आ सकते हैं.

छांव वाले स्थान पर कार को करें पार्क

ऊपर बताए गए टिप्स के अलावा आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको अपनी कार को धूप में पार्क करने से बचना चाहिए. क्योंकि कार को धूप में पार्क करने से वाइपर पर लगे ब्लेड की रबर सख्त हो जाती है. जिसके बाद यह सही से काम नहीं करती है और इससे कार की विंडस्क्रीन पर स्क्रैच आ जाते हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles