Adss

Car Tips: इन चार एक्सेसरीज को अपने कार में फिट कराएं, फिर बनेगी आपकी गाड़ी स्मार्ट

कार में लग्जरी फीचर्स होना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन लग्जरी फीचर्स के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. जिसके कारण कई लोग यह फीचर्स अपनी सपनों की कार में नहीं लगवा पाते हैं. आमतौर पर अपनी कार के टॉप मॉडल में ही सभी लग्जरी फीचर्स मिलते हैं. ऐसे में अगर आपने कार का बेस मॉडल खरीदा है और उसमें कुछ खास फीचर्स चाहते हैं तो आप बस चार एक्सेसरीज लगाकर अपने कार में लग्जरी फील महसूस कर सकते हैं.

LCD स्क्रीन

अगर आपने कार का बेस मॉडल खरीदा है और उसमें लग्जरी फिल करना चाहते हैं तो आप उसमें एलसीडी स्क्रीन लगवा सकते हैं. जब आप कार में लंबा सफर करेंगे तो यह आपको एंटरटेन करेगी. एलसीडी स्क्रीन से आप कार में बोर होने से बचेंगे. इसके अलावा आप स्क्रीन पर कुछ भी देख सकते हैं.

एलाय व्हील्स

कोई भी कार कितनी लग्जरी है इसका पता उसके बाहरी लुक से पता चलता है. जब कोई भी व्यक्ति कार का बेस मॉडल खरीदता है तो उसमें ड्रम्स ब्रेक्स होते हैं. वहीं कई लोग कार की लग्जरी बढ़ाने के लिए एलाय व्हील्स का इस्तेमाल करते हैं. इससे कार का लुक भी निखरता है और वह लग्जरी भी लगती है.

यह भी पढ़ें: Holi के पहले Maruti देगी अपने ग्राहकों को खुशखबरी, शानदार फीचर्स के साथ 2 नई गाड़ियों को करेगी लॉन्च

म्यूजिक सिस्टम

कार में लग्जरी का पता उसके म्यूजिक सिस्टम से भी चलता है. अगर कार का म्यूजिक सिस्टम कमजोर होता है तो कार काफी बोरिंग लगती है. ऐसे में कार की लग्जरी को बढ़ाने के लिए आप एक अच्छा म्यूजिक सिस्टम लगवा सकते हैं. कार में अच्छे म्यूजिक सिस्टम से लंबा सफर में जाना आसान हो जाता है और म्यूजिक सिस्टम शानदार रहने पर ड्राइविंग में भी मजा आता है.

फ्रिज

आप इस बात का अंदाजा लगाइए कि आप कार में सफर कर रहे हैं और आपको कुछ ठंडा पीने या खाने का मन करे और वो आपके कार में ठंडा हो जाए तो क्या ही बात रहेगी. दरअसल, आज कल की लग्जरी कार में मिनी फ्रिज दी जाती है, अगर आप भी अपने कार में लग्जरी चाहते हैं तो आप भी अपने गाड़ी में मिनी फ्रिज लगाकर उसका आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Bajaj ने अपने Pulsar 250 सीसी को नए रंग में उतारा, जानें क्या मिलेंगे इसमें फीचर्स और कितनी हो सकती है कीमत  

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles