Adss

ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ Yamaha ने लॉन्च किया नया मैक्सी-स्कूटर Aerox 155, यहां जानें सभी डिटेल्स

Yamaha Aerox 155 Launched in India: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Motor India भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में लगातार अपने दोपहिया स्कूटर सेगमेंट में वृद्धि कर रही है. इस कड़ी में कंपनी ने एक नया स्कूटर लॉन्च किया है. यामाहा मोटर्स के इस नए स्कूटर का नाम 2023 Yamaha Aerox 155 है. जो कि अपने सेग्मेंट का पहला ऐसा मैक्सी स्कूटर है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है और ये मैक्सी स्कूटर OBD-2 कॉप्लायंस के अनुरूप है. आइए आपको बताते हैं कि यामाहा के इस नए मैक्सी-स्कूटर में क्या कुछ खास मिला है.

मिलता है 155सीसी का इंजन

यामाहा मोटर इंडिया की इस न्यू लॉन्च हुई मैक्सी-स्कूटर में एक 155सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व ब्लू कोर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. जो 8,000rpm पर 15PS का पॉवर और 6,500rpm पर 13.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बता दें कि इस इंजन को OBD-2 कॉप्लायंस के अनुरूप है और ये इंजन E20 फ्यूल पर भी चल सकता है.

4 कलर ऑप्शन में है उपलब्ध

यामाहा इंडिया ने इस नए मैक्सी स्कूटर को चार कलर ऑप्शन्स में पेश किया है. जिसमें मेटैलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, मेटैलिक सिल्वर और ग्रे वर्मिलियन कलर शामिल है. बता दें कि कंपनी के इस स्कूटर के सभी कलर वेरिएंट्स 1.43 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंः Citroen C3 Export: ‘मेड इन इंडिया’ सिट्रोएन सी3 की ASEAN और African देशों में होगी बिक्री, एक्सपोर्ट हुआ शुरू

इन फीचर्स से है लैस

Yamaha के नए Aerox 155 मैक्सी स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलती है. ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट है. इसके अलावा सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है. फीचर्स के तौर पर, Aerox 155 में एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और भी बहुत कुछ है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles