Adss

भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन वर्टस सेडान, जानें कीमत और फीचर्स

Volkswagen Virtus Launch 2022: जर्मनी कार निर्मातावोक्सवैगन ने लंबे समय के बाद भारत में अपनी नई मिड साइज सेडान, फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) को लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. वर्टस को आधिकारिक तौर पर मार्च 2022 में भारत में पेश किया गया था. फॉक्सवैगन वर्टस को खरीदने के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर इसे ऑनलाइन या अधिकृत फॉक्सवैगन डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। 

फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर

फीचर की बात करें तो वर्टस में न्यू वोक्सवैगन कनेक्टिविटी 2.0 कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल भी शामिल हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी-टकराव ब्रेक, हिल-होल्ड कंट्रोल एक रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल होंगे।

फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) बाजार में दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। 

फॉक्सवैगन वर्टस के वैरिएंट्स और कीमत

1.कम्फर्टलाइन 1.0 एमटी – 11.21 लाख रुपये
2. हाईलाइन 1.0 मीट्रिक टन – 12.98 लाख रुपये
3. हाईलाइन 1.0 एटी – 14.27 लाख रुपये
4. टॉपलाइन 1.0 मीट्रिक टन – 14.42 लाख रुपये
5. टॉपलाइन 1.0 एटी – रु 15.72 लाख
6. जीटी लाइन 1.5 डीसीटी – रु 17.92 लाख

वर्टस का मुकाबला बाजार में मौजूद सेडान जैसे स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना से होगी. होंडा सिटी और हुंडई वर्ना सिर्फ दो कार इस सेगमेंट हैं जो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी आती हैं. साथ ही होंडा ने हाल ही में हाइब्रिड कार होंडा सिटी को भी पेश किया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles