Adss

गुजरात बेस्ड कंपनी RunR Mobility ने भारतीय बाजार में पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कमाल के फीचर्स से है लैस

New Electric Scooter Launched: भारतीय वाहन बाजार में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की मांगों के बीच गुजरात बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी रनआर मोबिलिटी (RunR Mobility) ने अपने नए रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर (RunR HS Electric Scooter) को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि देश भर में कई नई इलेक्ट्रिक वाहन के स्टार्टअप्स की शुरुआत हो रही है, जो कि भारत को फ्यूल से होने वाले प्रदूषण से दूर कर पॉल्यूशन फ्री वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे हैं. भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद रनआर मोबिलिटी की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला रिवर इंडी, एथर, ओला जैसे कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.

इतनी है कीमत

रनआर मोबिलिटी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.25 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है. लेकिन आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना सब्सिडी के लॉन्च किया गया है.

पावरफुल बैटरी पैक से है लैस

भारत को पॉल्यूशन फ्री बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए रनआर मोबिलिटी ने अपने इस नए स्कूटर को 60V 40AH लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस किया है. कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर का रेंज दे सकती है. इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: 2000 का नोट देकर पेट्रोल भरवाना शख्स को पड़ा भारी, पंपकर्मी ने पाइप डालकर वापस निकाल लिया तेल

शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त डिजाइन

नए एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर अलॉय व्हील्स के साथ इसमें लुमिनस एलईडी टेल लाइट्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिवाइस लोकेटर और एक डिजिटल क्लस्टर मिलते हैं. इसके अलावा इसमें बीएमएस (बैटरी चेंजिंग टेक्नोलॉजी) फीचर और रियल टाइम बैटरी इनफार्मेशन से भी लैस किया गया है. वहीं, इस नए एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. डिजाइन की बात करें तो इसे कंटेम्प्रेरी लुक दिया गया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles