Adss

मिनी इंडिया ने भारतीय बाजार में लॉन्च की नई Mini Cooper SE EV चार्ज्ड एडिशन, बड़े सरप्राइज के साथ हुई पेश

Mini Cooper SE EV Charged Edition: वर्तमान में कई नई वाहन निर्माता कंपनियां अपने-अपने नए-नए वाहन मॉडल्स को भारतीय बाजार में पेश कर रही है. ग्रीन इंडिया के तरफ बढ़ते हुए ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेग्मेंट के वाहन को पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मिनी इंडिया (Mini India) ने भी अपनी नई मिनी कूपर एसई ईवी का चार्ज्ड एडिशन (Mini Cooper SE EV Charged Edition) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.

बड़े सरप्राइज के साथ हुई लॉन्च

मिनी इंडिया ने अपनी नई मिनी कूपर एसई ईवी के चार्ज्ड एडिशन को भारतीय बाजार में एक बहुत बड़े सरप्राइज के साथ पेश किया है. जी हां… कंपनी की ये नई कार भारतीय बाजार में पूरी तरह से सीबीयू यूनिट के तौर पर आएगी. लेकिन सरप्राइज ये है कि यह कार मार्केट में केवल 20 यूनिट्स ही उपलब्ध होगी. जिसकी एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 55 लाख रुपये तय की है.

कैसा है डिजाइन ?

न्यू लॉन्च मिनी कूपर एसई ईवी चार्ज्ड एडिशन के डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में चिली रेड कलर में रूफ, विंग मिरर, लाइट सराउंड, हैंडल और व्हाइट फिनिश लोगो के साथ पेश किया गया है. जिसके साथ ही इसके बोनट, टेलगेट और दरवाज़ों पर पीली धारियों से सजी मैट रेड लाइन्स भी दी गई हैं. इसके अलावा इसमें पीले रंग के एक्सेंट के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं.

वहीं इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इस चार्ज्ड एडिशन कार को स्टैंडर्ड कूपर एसई के समान ही रखा गया है. जिसमें पीले रंग के एक्सेंट के साथ 8.8-इंच की टचस्क्रीन और 5.5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक फुल ब्लैक इंटीरियर मिलता है. चार्ज्ड एडिशन में टॉगल स्विच और मीडिया कंट्रोल के लिए एक ही राउंड यूनिट टचस्क्रीन दिया गया है.

कैसा है पावरट्रेन ?

न्यू लॉन्च चार्ज्ड एडिशन में पावरट्रेन के तौर पर 32.6kWh के दमदार बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को इंस्टॉल किया गया है. जो कि 184hp की मैक्सिमम पॉवर और 270Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम है. इसके साथ ही इसे फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में हीं 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. कंपनी का दावा है कि कूपर एसई में 270 किमी तक की डब्ल्यूएलटीपी-प्रमाणित रेंज मिलेगी. इसे 50 किलोवाट के डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 36 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Upcoming Kia Car: नए अपडेटेड फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी नई Kia Sonet Facelift, ADAS सिस्टम से होगी लैस

किससे होगा मुकाबला

हैरान कर देने वाली है कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ही मिनी कूपर एसई का किसी से सीधा मुकाबला नहीं होता है. हालांकि कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज और किआ ईवी 6 जैसी कारों से होता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles