Adss

Land Rover ने लॉन्च की नई Range Rover Velar Facelift, 93 लाख की कीमत के साथ उपलब्ध

Range Rover Velar Facelift Booking in India: लग्जरी कार निर्माता दिग्गज कंपनी लैंड रोवर (Land Rover) ने भारतीय बाजार में अपनी नई लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट एसयूवी (Land Rover Range Rover Velar Facelift SUV) को आज यानी 24 जुलाई को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस लग्जरी फेसलिफ्ट एसयूवी कार को 93 लाख की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है. बता दें कि कंपनी ने इस कार की बुकिंग की शुरुआत पहले ही कर चुकी है. कंपनी ने इस नई लग्जरी और शानदार एसयूवी कार को फरवरी 2023 में हीं ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, जिसकी डिलीवरी सितंबर 2023 में कंपनी शुरू करने वाली है. गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में साल 2018 में लॉन्च हुई रेंज रोवर वेलार अभी भी बिक्री के लिए मौजूद है. कंपनी ने अपने नए रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट को कई कॉस्मेटिक चेंजेज किए हैं.

डिजाइन में हुए ये बदलाव

नए लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट एसयूवी (Land Rover Range Rover Velar Facelift) कार में हुए नए कॉस्मेटिक चेंज की बात करें तो कार में अपडेटेड डीआरएल और सिग्नेचर ग्रिल के साथ लैंड रोवर की नई पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स दी गई है. इसके साथ ही इसमें एक फ्रेश रियर बम्पर और री-डिजाइंड किए हुए टेल-लाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस शानदार कार में और कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं हुए हैं.

इंटीरियर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

नए लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार के इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने रेंज रोवर वेलार के कैबिन में एक नया डैशबोर्ड डिज़ाइन दिया है. जो कि रेंज रोवर स्पोर्ट के समान है. वहीं इसके साथ फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले दिया गया है. साथ ही लैंड रोवर के पिवी प्रो सिस्टम पर चलने वाला नया 11.4-इंच राउंडेड टचस्क्रीन भी दिया गया है. सेंटर कंसोल में बहुत कम बटन के साथ एक क्लीन डिजाइन मिलती है. साथ ही इसके सेंटर कंसोल में एक नए स्टोरेज स्पेस के साथ एक वायरलेस चार्जर और एक क्लासिक गियर लीवर दिया गया है.

पावरफुल इंजन से होगी लैस

नई लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट में इंजन के तौर पर कंपनी ने इस लग्जरी एसयूवी कार को एक 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन से लैस किया है. जो कि 250hp की मैक्सिमम पावर और 365Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी. इस कार की टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं यह कार महज 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. पेट्रोल इंजन के अलावा इस कार में एक 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलने वाला है. जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 204hp की मैक्सिमम पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसका डीजल इंजन 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. वहीं इसका डीजल इंजन मात्र 8.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बता दें कि दोनों ही इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki Car Recall: मारुति सुजुकी की कार चलाने वाले हो जाएं अलर्ट, कंपनी ने वापस बुलायी 87,000 से ज्यादा गाड़ियां

इनसे होता है मुकाबला

भारतीय बाजार में नई लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट () की डिलीवरी सितंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है. भारतीय बाजार में आने के बाद नई रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट की सीधी टक्कर पोर्शे मैकन () और जगुआर एफ-पेस () से होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles