Adss

Jeep India की नई 7 सीटर SUV का नाम होगा Meridian, मिलेंगे ये धासू फीचर्स, जानें डिटेल्स

जीप मेरिडियन

Jeep Meridian: जीप इंडिया भारतीय कार बाजार में जल्द ही अपनी 7 सीटर एसयूपी लाने वाली है. जीप ने इस एसयूवी का नाम जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) होगा. इसकी आधिकारिक पुष्टि खुद जीप इंडिया ने की है. जीप इंडिया इस शानदार एसयूवी मेरिडियन पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होगी. मेरिडियन को कई जगह पर टेस्ट रन के दौरान स्पॉट भई किया गया है. मेरिडियन का नाम कंपनी ने 70 नामों में से चुना है. जीप मेरिडियन कंपनी की पहली 7 सीटर एसयूवी होगी जो इसके प्रोड्कट लाइनअप को और मजबूत करेगी.

मेड इन इंडिया है ‘जीप मेरिडियन’
जीप मेरिडियन के बारे में जानकारी देते हुए जीप इंडिया के प्रमुख जे महाजन ने बताया कि, “हमने मेरिडियन एसयूवी को कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर परिस्थिति में ले जाकर टेस्ट किया है. हमे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मेरिडियन हर इलाके में शानदार प्रदर्शन किया है. हम यह मेड इन इंडिया कार लाने में खुशी हो रही है जो मेड फॉर इंडिया के लिए है”.

जीप मेरिडियन को इसी साल भारत में लॉन्च किया जाएगा. स्टेलंटिस इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक रोलैंड बूचारा ने कहा कि 2022 और आने वाले समय के लिए यह हमारा प्रोडेक्ट भारत के लिए प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता रहेगा. फिलहाल हम भारत के बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

2.0 डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आएगी मेरिडियन
जीप इंडिया की मेड इन इंडिया जीपी मेरिडियन एसयूवी के स्पेसिफइकेशन के बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मेरिडियन 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल यूनिट के साथ आ सकती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles