Adss

Hyundai Exter SUV launched: भारत में लॉन्च हुई हुंडई की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी ‘एक्सटर’, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Exter SUV launched In India: हुंडई मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर को भारत में लॉन्च कर दिया है. हुंडई एक्सटर भारतीय बाजार में मौजूद सभी Hyundai SUV में सबसे छोटी है और इस बॉडी लाइनअप में सबसे कम कीमत वाली एसयूवी है जिसे हुंडई वेन्यू के नीचे प्लेस किया गया है. हुंडई एक्सटर के बेस वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.31 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

वैरिएंट्स और बुकिंग

नई हुंडई एक्सटर 5 वैरिएंट्स – EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में आती है. कोरियाई कार निर्माता ने एलान किया है कि उन्हें एसयूवी के लिए पहले ही 11,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, जिनमें से 38 फीसदी एएमटी वर्जन हैं. फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वैरिएंट की बुकिंग 20 प्रतिशत है.

लुक और डिजाइन

हुंडई एक्सटर डीआरएल और टेल लैंप के लिए एच-शेप के एलईडी ट्रीटमेंट के साथ आती है. कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग भी है.

इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो, हुंडई एक्सटर एक ऑल-ब्लैक केबिन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, कई भाषाओं में वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड और ओटीए अपडेट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है. एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, फैक्ट्री-फिटेड डैशकैम और बिना चाबी वाली एंट्री भी मिलती है. सेफ्टी फीचर्स में ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरे शामिल हैं.

इंजन और पावर

हुंडई एक्सटर को पावर देने वाला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल पर चलने पर 83 बीएचपी और 114 एनएम जेनरेट करता है. सीएनजी के साथ, पावर 69 बीएचपी और 95.2 एनएम तक कम हो जाता है. एसयूवी का पेट्रोल वर्जन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी के ऑप्शन के साथ आता है. जबकि सीएनजी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. एएमटी वर्जन में पैडल शिफ्टर्स से भी मिलते हैं.

माइलेज

Hyundai Exter Petrol MT: 19.4 किमी प्रति लीटर
Hyundai Exter Petrol AMT: 19.2 किमी प्रति लीटर
Hyundai Exter CNG: 27.10 किमी प्रति लीटर

कीमत

Hyundai Exter की वैरिएंट्स के आधार पर कीमत (रुपये में)
Hyundai Exter EX MT: 5,99,900
Hyundai Exter S MT: 7,26,900
Hyundai Exter AMT: 7,96,980
Hyundai Exter SX: 7,99,900
Hyundai Exter CNG: 8,23,990
Hyundai Exter SX(O): 8,63,900
Hyundai Exter SX(O) Connect: 9,31,990

किससे होगा मुकाबला

मार्केट में उतरने के बाद हुंडई एक्सटर का मुकाबला सीधे तौर पर इस सेगमेंट की पॉपुलर टाटा पंच से होगा, जो नेक्सॉन के बाद भारत में कार निर्माता का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए सिट्रोएन सी3 से होगा जो भारत में फ्रांसीसी कार निर्माता की एंट्री-लेवल पेशकश है.

यह भी पढ़ें- Upcoming Cars: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी New Generation Renault Duster, टेस्टिंग के दौरान फिर से हुई स्पॉट

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles