Adss

Hero Splendor Plus नए अवतार में हुई लॉन्च, बस इतनी कीमत में घर ले जा सकेंगे आप

Hero Splendor Plus Launchin New Color:हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. कंपनी की अब यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक नए सिल्वर और नेक्सस ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आएगी. हीरो की स्प्लेंडर पल्स पहले से भारत के बाजारों में ब्लैक विद पर्पल, हैवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद सिल्वर, मैट शील्ड गोल्ड और ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड कलर के साथ उपल्ब्ध है. भारत में लोगों को इस बाइक से काफी ज्यादा लगाव है. दरअसल, यह कम कीमत के साथ अधिक माइलेज देने वाली एक लोकप्रिय बाइक है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीम 70,658 (एक्स शोरूम) के साथ शुरू हो जाती है.

97.2 cc का इंजन

हीरो स्प्लेंडर में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 97.2cc का इंजन मिलता है. स्प्लेंडर का इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर बेस्ड होता है. इसका इंजन 8.02PS की पावर और 8.05NM का पीक टार्क जनरेट करता है. इस बाइक के भारतीय बाजार में 4 वैरिएंट्स मौजूद हैं.

वहीं बात इस शानदार बाइक के माइलेज की करें तो इसका मुकाबला कोई भी कंपनी की बाइक नहीं कर सकती है. इस बाइक में आपको 80.6km/l का माइलेज मिलता है. जो ARAI (Automotive Research Association of India) द्वारा सर्टिफाइड है.

कीमत

Hero Splendor की कीमत की बात करें तो यह बाइक की शुरूआत 65,610 (एक्स शोरूम) से शुरू होती वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 70,790 रुपये तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला Honda Shine, और Bajaj Platina जैसी बाइक्स से होता है.

यह भी पढ़ें: Maruti Discount Offers: त्योहारी सीजन में मारूति इन कारों पर दे रही है भारी डिस्काउंट, जल्द उठाएं मौके का फायदा

इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प

देश की दिगग्ज बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motcorp) बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में आने वाली है. कंपनी बहुत जल्द अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लाने जा रही है. हीरो अपनी इस लेक्ट्रिक स्कूटर को अगले महीने 7 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. हीरो मोटकॉर्प ढेर सारी खूबियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में देने वाली है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूर लेने का विचार कर रहे हैं तो आप हीरो की आने वाली नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Best Cars Under 10 Lakh: बेस्ट माइलेज के साथ 10 लाख में खरीद सकते हैं ये नई शानदार कारें, देखें तस्वीरें

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles