Adss

New Bike Launch: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई Hero Passion Plus, होंडा शाइन 100 को टक्कर देने को तैयार

2023 Hero Passion Plus Launched in India: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारतीय बाजर में अपने 100 सीसी बाइक सेग्मेंट में विस्तार किया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर 100 सीसी बाइक हीरो पैशन प्लस (2023 Hero Passion Plus 100cc) को एक नए अवतार में लॉन्च किया है. इस बाइक का नया अवतार बेहद आकर्षक है. बता दें कि इस बाइक का भारतीय बाजार में करीब तीन साल के बाद नए अवतार में वापसी हुई है. इसके अलावा इस बाइक को नए आरडीई नॉर्म्स (New RDE Norms) को पूरा कर बाजार में पेश किया गया है.

इतनी है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने नए हीरो पैशन प्लस 100 सीसी बाइक को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में होंडा शाइन 100 को टक्कर देने उतरी नई हीरो पैशन प्लस बाइक को 75,131 रुपये की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.

इन नए चेंजेंज के साथ हुआ लॉन्च

2023 हीरो पैशन प्लस 100 सीसी बाइक के डिजाइन में इसके पहले वाले मॉडल जैसे ही डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. हालांकि इसके बॉडी पैनल पर कुछ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. खास बात यह है कि इस नई 100 सीसी बाइक को स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे जैसे तीन खूबसूरत कलर शेड्स में लॉन्च किया गया है. सेफ्ट फीचर्स के तौर पर इसमें IBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki Engage: जुलाई में लॉन्च होगी मारुति की सबसे प्रीमियर कार एंगेज MPV, जानें क्या है इसमें खास

दमदार इंजन से लैस

हीरो मोटोकॉर्प की नई 2023 हीरो पैशन प्लस में एक 97.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. जो 7.9 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 8.05 Nm का पीक टार्क जेनरेट कर सकने में सक्षम है. इसके साथ इसे 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है. फिलहाल कंपनी ने इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इसमें 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles