Adss

Kawasaki Ninja 650: अपडेटेड अवतार में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा 650 बाइक, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

2024 Kawasaki Ninja 650: कावासाकी ने भारत में अपनी नई अपडेटेड 2024 निंजा 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये रखी गई है. यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.12 लाख रुपये थी. यह स्पोर्ट्स बाइक अब नवीनतम OBD2 अनुपालन के साथ नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है. इस सेगमेंट में आने वाली मोटरसाइकिलों को हम प्रीमियम बाइक की तरह देखते हैं.

लुक और डिजाइन

2024 कावासाकी निंजा 650 के लुक और डिजाइन में खास बदलाव नहीं किया गया है, यह बिल्कुल पहले जैसा ही है. इसमें फुली-फेयर्ड स्टाइलिंग, सामने की ओर ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रन के ऊपर एक विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ एक स्टेप-अप सीट और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट दिए गए हैं. इसमें रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ सिंगल लाइम ग्रीन पेंट स्कीम को ही आगे बढ़ाया गया है.

फीचर्स

कावासाकी निंजा 650 में कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कावासाकी के राइडोलॉजी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

इंजन पावर

निंजा 650 को एक ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है, इसमें 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक कंट्रोल, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, 120/70-सेक्शन फ्रंट और 160/60-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. 

निंजा 650 में पावर के लिए पहले वाला ही एक 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जिसे अब E20 के अनुरूप अपग्रेड किया गया है. यह इंजन 8,000rpm पर 67.3bhp की पावर और 6,700 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

किससे होगा मुकाबला

इस बाइक का मुकाबला ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 से होता है, जिसमें लगा एक 660cc का लिक्विड कूल्ड बीएस 6 इंजन 80बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें- Upcoming Mahindra Electric Car: 2026 तक लॉन्च होने वाली है महिंद्रा की ये 5 नई इलेक्ट्रिक कारें, एडवांस फीचर्स से होंगी लैस

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles