Adss

अब आप अपने मोबाइल से लॉक कर सकेंगे अपना OLA Electric Scooter, बहुत जल्द मिलेगा यह खास फीचर

OLA Electric Scooter: ओला कैब सर्विस से अलग ऑटो सेक्टर और टेक्नोलॉजी सेक्टर पर भी पूरा फोकस कर रही है. पिछले साल OLA ने अपना ई-स्कूटर S1 और S1-Pro लॉन्च किया था. स्कूटर बाजार में उतर चुका है. लोगों के बीच यह काफी पॉपुलर है. यही वजह है कि कंपनी इस पर लगातार ध्यान दे रही है. अब कंपनी ने स्कूटर में एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी की है. जल्द ही इस फीचर को रिलीज कर दिया जाएगा. यह पहला बड़ा OTA अपडेट होगा.  

यह होंगे खास फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर ओला ऐप का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि हम जल्द ही नया अपडेट रोल आउट करेंगे. इस अपडेट के बाद ऐप लॉक फीचर एक्टिव हो जाएगा. उन्होंने बताया कि “हमारे पास ओला इलेक्ट्रिक ऐप मूवओएस 2 के लिए तैयार है” वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वरुण दुबे ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के मुताबिक यूजर्स को उपयोग में न होने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऐप से लॉक करने की सुविधा मिलेगी. वीडियो में ये भी बताया गया है कि ऐप लॉक फीचर कैसे काम करेगा.

यह भी पढ़ें: Electric Two Wheelers में आग लगने के खतरे को देखते हुए सरकार ने बनाया यह खास प्लान, जानें क्या

क्या होगा अपडेट से फायदा

ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट में हम उन फीचर्स को जोड़ रहे हैं जो अब तक उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro में मिसिंग है. यह कंपनी का पहला बड़ा ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐप लॉक फीचर के अलावा नए अपडेट में स्कूटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी.

इस फीचर के लिए करना होगा इंतजार

कंपनी ने नए अपडेट में मिलने वाले फीचर्स से पर्दा हटा दिया है. ऐसे में अब भी कुछ फीचर ऐसे हैं जिनका इंतजार लोगों को करना पड़ेगा. मसलनग्राहकों को हिल होल्ड कंट्रोल और हाइपर मोड जैसी फीचर के लिए इंतजार ही करना होगा. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इन फीचर्स को प्रमुख फीचर्समें बताया था. हालांकि कंपनी का कहना है कि ये फीचर्स भी जल्द ही रिलीज किए जाएंगे.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles