Adss

OLA S1 Pro: अगर आप भी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, जान के लिए बन सकता है खतरा

OLA S1 Pro: ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने के बाद से आए दिन किसी न किसी कारण के वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपनी खूबियां तो कभी अपनी खामियां के कारण पर यह न्यूज में हमेशा सुर्खियां बटोरते रहती हैं. दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के लॉन्च होने के बाद से इसकी बंपर डिमांड देखी गई हालांकि कई जगहों पर इसमें आग लगने और सॉफ्टवेयर की दिक्कत के वजह से इसके कारण कंपनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

अब एक बार फिर एक ग्राहक ने इस स्कूटर की कमी बताई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर ग्राहक ने बताया कि कुछ दिन पहले खरीदे ओला एस वन प्रो स्कूटर का फ्रंट संस्पेंशन टूट गया. ओला के सस्पेंशन को लेकर पहले भी सवाल उठते आए हैं.

ओला का फ्रंट संस्पेंशन टूटा

इस घटना को संजीव जैन नाम के S1 Pro के एक ग्राहक ने एक फेसबुक ग्रुप ओला इलेक्ट्रिक पब्लिक ग्रुप (Ola Electric Public Group) में शेयर किया है. संजीव ने कहा कि उन्हें 6 दिन पहले ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था, और इस स्कूटर के आगे का सस्पेंशन टूट गया है, इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें S1 Pro का फ्रंट सस्पेंशन पूरी तरह से टूटा हुआ दिख रहा है. 

संजीव के अनुसार अपनी कालोनी में स्कूटर को चलाने के दौरान यह घटना हुई है. साझा की गई तस्वीर में कोई दुर्घटना के संकेत नहीं मिल रहा है. तस्वीर में स्कूटर एकदम नया दिख रहा है.

क्या है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है. असम के एक व्यक्ति ने, जो कि एक S1 Pro मालिक है, ने कुछ समय पहले दावा किया था कि स्कूटर की खराबी के चलते उसका बेटा चोटिल हो गया. हालांकि कंपनी के अनुसार उस स्कूटर की स्पीड काफी अधिक थी.

यह भी पढ़ें: ये पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान हैं महंगी कार और बाइक्स के शौकीन, देखिए इनका लग्जरी कलेक्शन

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles