Adss

Cyclone Biparjoy: तूफान या चक्रवात में ऐसे करें अपनी कार की हिफाजत, नहीं होगा कोई बड़ा नुकसान

Car Safety Tips: इस समय चक्रवात विपरजॉय के चलते गुजरात के तटीय इलाके में भारी बारिश होने की आशंका को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सौराष्ट्र, कच्छ और द्वारका सहित कुछ जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस चक्रवात के दौरान 150 किमी की रफ़्तार से हवाओं के चलने से भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे समय में अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरुरी कदम उठाने की जरुरत होती है. एक कार के मालिक होने के नाते आपके लिए ये खबर काफी जरूरी है. आप इन सावधानियों को अपनाकर जोखिम को कम कर सकते हैं.

जानकारी के साथ ही शुरू कर दें तैयारी

अगर आपके इलाके में इस तरह की कोई स्थिति बनने वाली है, तो किसी भरोसेमंद सोर्स के जरिये मौसम विभाग की तरफ से दी जाने वाली चेतावनी पर नजर रखें. ताकि आप पहले से अपनी कार के बचाव के लिए जरुरी कदम उठाने के लिए तैयार रहें.

इंडोर शेल्टर की करें व्यवस्था

अगर संभव हो तो अपनी कार को गैराज जैसी कवर्ड पार्किंग में खड़ा करने की व्यवस्था करें. ताकि आपकी कार तेज हवाओं, हैवी बारिश जैसी स्थिति का सामना करने से बच सके.

आस पास के पेड़ों को छांट दें

अगर आपके घर के आस-पास बड़ी दबी डालियों वाले या ऐसे पेड़ मौजूद हैं, जो कमजोर हैं और तेज हवाएं चलने की स्थिति में गिर सकते हैं, तो उन्हें काट दें. ऐसे में पेड़ के आपकी कार के ऊपर गिरने की संभावना कम रहेगी. साथ ही गार्डन आदि में ऐसी को चीज जो लूज हो उसे टाइट बांध दें.

कार कवर से अच्छे ढक दें

अगर आपके पास कार को खड़ी करने के लिए अंदर कोई जगह नहीं है. ऐसे में आप अपनी कार को अच्छी क्वालिटी के कवर से ढक दें और चारो तरफ से अच्छे से बांध दें. ध्यान रखें ये कवर कार को पूरी तरह से कवर ले छोटा बड़ा न हो.

सही से करें पार्क करने की जगह का चुनाव

अगर आपके पास कार को पार्क करने के लिए घर या गैराज जैसी सुरक्षित जगह नहीं है, तब कोशिश करें कि कार को आप जिस जगह पार्क कर रहे हैं, वो पेड़ बिजली के खंबे आदि से दूर हो. ताकि इनके कार के ऊपर गिरने पर होने वाले नुकसान को बचाया जा सके. साथ ही अगर इसी ऊंचाई वाली जगह पर कार पार्क करेंगे, तो जल भराव होने की स्थिति में भी सुरक्षित रहेगी.

विंडशील्ड और शीशों को दें एक्स्ट्रा सेफ्टी

ऐसी स्थिति में आप कार की विंडशील्ड और शीशों पर प्रोटेक्टिव फिल्म चढ़ाकर, इसे अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.

फ्यूल टैंक को फुल करा लें

चक्रवात या तूफान जैसे हालत में कार के फ्यूल टैंक को फुल करवा लें. ताकि अगर कहीं भी आने जाने की स्थिति बने, तो आपको फ्यूल के लिए परेशान न होना पड़े या बिजली गुल होने पर अगर कार के इंजन से पर लेने की जरुरत पड़े, तो आपका काम चल जाये. साथ टैंक फुल होने से भरी बारिश के समय होने वाले मॉइस्चर से भी निजात मिल सके.

बैटरी को डिस्कनेक्ट करें

ऐसे समय में कार को काफी समय तक यूज हो पाना मुमकिन नहीं हो पाता, खासकर जब तक चक्रवात शांत नहीं हो जाता. इसलिए बैटरी के कनेक्शन हटाना सही रहेगा. इससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने से बचेगी, वहीं बढ़ जैसे हालत बनते हैं, तब कार में इलेक्ट्रिकल परेशानी होने के भी कम चांस होंगे.

इंश्योरेंस होना जरुरी

आखिरी और सबसे जरुरी बात ऐसे की भी हालत के समय अगर आपकी कार का इंश्योरेंस नहीं होगा, तब कार को नुकसान पहुंचने की स्थिति में सारा नुकसान आपकी जेब पर पड़ेगा. इसलिए एक बार इंश्योरेंस को चेक कर लें और न होने पर कम्प्रेहैन्सिव पालिसी ले लें. जिसमें प्राकृतिक आपदा में होने वाले नुकसान की भरपाई भी हो जाती है, साथ ही अपनी कार की कुछ फोटो भी खींच लें जो आगे काम आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Volvo C40 Recharge Unveiled: वॉल्वो की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज से उठा पर्दा, जानें क्या हैं खूबियां और कब होगी लॉन्च?

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles