Adss

Upcoming SUVs in India: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी ये शानदार एसयूवी कारें, Honda से लेकर Tata तक लिस्ट में शामिल

Upcoming New SUVs in India: देश और विदेश की कई कार निर्माता कंपनियां अपने-अपने कार मॉडल्स को भारतीय बाजार में पेश कर अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रही है. फिलहाल भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली है. लोग फेस्टिवल सीजन में हर तरह की खरीदारी करते हैं. चाहे वह कपड़े हो या कार, मोबाइल हो या मर्सिडीज. लोगों के साथ कार कंपनियों को भी फेस्टिवल का इंतजार होता है. इस बार कार कंपनियां इस सीजन में कई नए एसयूवी कार मॉडल्स को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस फेस्टिवल सीजन में कौन-कौन सी कारें आने वाली है.

Tata Punch iCNG

Tata Motors भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड पॉपुलर एसयूवी टाटा पंच () के सीएनजी अवतार Tata Punch iCNG को लॉन्च करने वाली है. जिसमें इंजन के तौर पर टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी कार में एक नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नीक का इस्तेमाल किया है. जो कि कंपनी के अल्ट्रोज़ iCNG कार में भी देखने को मिला है. इसके अलावा टाटा पंच iCNG में पावर देने के लिए एक 1.2-लीटर बाईफ्यूल पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. जिसे कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.

Honda Elevate

Honda Motors जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई मिड साइज एसयूवी कार होंडा एलिवेट को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस मिड साइज एसयूवी कार में एक 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देने वाली है. जो कि 119 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट कर सकने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.

Audi Q8 e-Tron

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India भी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई फुली इलेक्ट्रिक कार ऑडी Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और ऑडी Q8 ई-ट्रॉन एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. इस Q8 ई-ट्रॉन कार को कंपनी एक बड़े 114 kWh बैटरी पैक से लैस करने वाली है. जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ेंः ‘योग गुरू से कार गुरू बन गए क्या’ बाबा रामदेव को Land Rover Defender 130 की सवारी करने पर बोले यूजर्स

Mercedes-Benz GLC

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया आगामी 9 अगस्त को अपने न्यू जेनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी () को लॉन्च करने वाली है. जो कंपनी के मौजूदा मॉडल से बड़ी और अधिक फीचर्स के साथ लैस होगी. मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी में एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन देने वाली है. जो क्रमशः 201 और 194 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा. साथ ही इन दोनों इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles