Adss

Upcoming MG Electric : टेस्टिंग के दौरान फिर से स्पॉट हुई नई इलेक्ट्रिक MG Comet EV, इसी महीने हो सकती है लॉन्च

MG Motors new MG Comet EV: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) जल्द ही भारत में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है. जिसका नाम है एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV). कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को जल्द से जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि एमजी मोटर्स की इस नई ईवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. हाल ही में इस कार को फिर से गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जिसमें ये नई ईवी कार बेहद कलरफुल लुक में नजर आ रही थी.

इसी महीने हो सकती है लॉन्च

MG Motors की नई अपकमिंग एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है. जिसकी कंपनी लंबे समय से लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी मोटर्स की ये कार ग्लोबल मार्केट में मौजूद वूलिंग एयर ईवी की रिबैज वर्जन है. आपको बता दें कि ये कार भारत में लॉन्च होने जा रही एमजी मोटर्स की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. जिसे कंपनी इसी अप्रैल महीने में लॉन्च कर सकती है.

मिलता है पावरफुल पावरट्रेन

अपकमिंग MG Comet EV में कंपनी एक 25kWh का बैटरी पैक के साथ 38bhp की पावर जेनरेट करने वाला एक इलेक्ट्रिक मोटर दे सकती है. जिसे फ्रंट एक्सेल पर फिक्स किया जाएगा. इसकी रेंज की बात करें तो 25kWh के बैटरी पैक के साथ यह 150 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज दे सकती है. आपको बता दें कि इस नई इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Maruti, Toyota से लेकर Mercedes तक ये 5 पांच कारें भारत में लॉन्चिंग को है तैयार, जानें कौन-सी कारें है शामिल

भारतीय बाजार में Tata Tiago से होगा मुकाबला

लॉन्च के बाद MG Comet EV भारतीय बाजार में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. जिसका भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Tata Motors के टाटा टिआगो ईवी (Tata Tiago EV) से होगा. जो 19kWh और 24kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस है और क्रमशः 250 किलोमीटर और 320 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles