Adss

नए बदलावों के साथ 2024 में लॉन्च होगी Hyundai Creta Facelift, टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर फर्राटे मारती हुई नजर आई

2024 Hyundai Creta Facelift Spotted While Testing : साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारतीय बाजार में अपनी एसयूवी कार सेग्मेंट में विस्तार की तैयारी कर रही है. जी हां, हुंडई मोटर्स अपनी नई 2024 हुंडई क्रेटा एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन (2024 Hyundai Creta Facelift) को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर फर्राटे मारते हुए स्पॉट किया गया है. इसी के साथ इस अपकमिंग कार की तस्वीरों से कार में मिलने वाले कुछ डिटेल्स का पता चलता है. आइए आपको बताते हैं कि इस अपकमिंग कार में क्या कुछ खास मिलने वाला है.

नए डिजाइन के साथ होगी उपलब्ध

हुंडई मोटर्स की अपकमिंग न्यू हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर फर्राटे मारते हुए स्पॉट किया गया है. हालांकि कार के टेस्टिंग मॉडल को पूरी तरह से कवर किया गया था, जिससे कि कार के डिटेल्स सामने न आ सकें, लेकिन फिर भी ध्यान से देखने पर कार में मिलने वाले प्रमुख डिटेल्स का पता चलता है. टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि हुंडई की इस कार में हुंडई अल्काजार के समान ही 18-इंच के अलॉय व्हील और ग्लोबल-स्पेक पैलिसेड एसयूवी से प्रेरित एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल देखने को मिल सकता है. इसके अलावा नई क्रेटा में नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं.

नए इंजन के साथ होगी लॉन्च

हुंडई मोटर्स की नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस किया जाएगा. जो कि हुंडई वरना फेसलिफ्ट में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही इस कार में मौजूदा 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया जाएगा. जो कि 160 bhp की मैक्सिमम पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम होगा. साथ ही इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलेगा.

एडवांस फीचर्स से होगी लैस

टेस्टिंग के दौरान नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर की झलक तो नहीं देखने को मिली, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस कार को हुंडई स्मार्टसेंस एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक से लैस किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें लेन-कीप एसिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, स्टॉप एंड गो एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट एसिस्ट, रियर क्रॉस कोलिशन अलर्ट जैसे कई लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. खास बात यह होगी कि नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नीक से लैस होगी, जिसमें चोरी हुए वाहन की ट्रैकिंग, स्टेबलाइजेशन और 360 डिग्री कैमरा वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ेंः Flying Car: जल्द आ रही है दुनिया की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार, सड़क पर भी दौड़ेगी, इतनी है कीमत

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद हुंडई के इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस से होगा, जिसका फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च होने वाला है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles