Adss

CM Yogi Car Collection: सीएम योगी को इन लग्जरी गाड़ियों में घूमना है पसंद, बेड़े में हैं इतनी गाड़ियां

CM Yogi like these cars to travel: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने गर्म मिज़ाज और तीक्ष्ण भाषणों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा था कि, ‘हम यूपी में माफिया को जड़ से खत्म कर देंगे.’ जिसके बाद से ही सीएम योगी चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने गर्म मिज़ाज और भाषण के अलावा सीएम योगी अपने कार कलेक्शन के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं. जी हां, सादा जीवन जीने वाले बुल्डोजर बाबा भी कारों का शौक रखते हैं. आइए आपको बताते हैं कि सीएम योगी को किन कारों की सवारी करना पसंद है और उन्हें कौन-सी गाड़ियां बेहद पसंद है.

Mercedes Benz GLS 350 D

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेड़े में जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज की मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350 डी (Mercedes Benz GLS 350 D) शामिल है. जिसे 2012-2017 के बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री काफिले में जोड़ा था. कहा जाता है कि वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को इस लग्जरी एसयूवी कार में घूमना बेहद पसंद करते हैं.

आपको बता दें कि मर्सिडीज बेंज की GLS 350 D 4Matic Diesel और 450 4Matic Turbo Petrol के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जिसमें 2987cc का BS6 2.9-लीटर, 6-सिलेंडर का इनलाइन डीजल इंजन मिलता है. जो कि 281bhp की मैक्सिमम पावर और 600Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं इसके GLS 450 वेरिएंट में एक BS6 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 362bhp का मैक्सिमम पावर और 500Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इन दोनों वेरिएंट्स के इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है. 7-सीटर वाली ये लग्जरी एसयूवी कार भारत में 3 करोड़ के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

Toyota Fortuner

टोयोटा की फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कार है. जो भारत में साल 2016 में लॉंच हुई थी. टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में लग्जरी कारों में सबसे ज्यादा मशहूर एसयूवी कार है. 7-सीटर की इस टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2987cc की 6-सिलेंडर का डीजल इंजन मिलता है. जो कि 169bhp की मैक्सिमम पावर और 360Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. 13 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देने वाली इस BS6 टोयोटा फॉर्च्यूनर रेंज भारत में 28.66 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत से 34.43 लाख रुपये तक उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंः PM Modi का हाइटेक और दमदार कार कलेक्शन, सुरक्षा के लिहाज से बहुत खास हैं ये कार

Toyota Innova

टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा पॉपुलर एमपीवी कारों में से एक है. जो भारत में साल 2005 में आई थी. इनोवा के कम मेंटेनेंस खर्च और रिलायबिलिटी के कारण इसे भारत के सभी राज्य सरकारों ने अपने बेड़े में शामिल किया हुआ है. इंजन के तौर पर इसमें BS6 कॉम्प्लायंस के साथ एक 2.4-लीटर डीजल और एक 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. जो क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. जिसमें ARAI सर्टिफाइड 15.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलती है. भारतीय बाजार में इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.66 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23.63 लाख रुपये है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles