Adss

एक पैर से चला पाएंगे देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए रेंज, कीमत और लॉन्चिंग डेट

Tata Tiago EV: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने चाहने वालो के लिए सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है. भारतीय कार बाजार के लिए टाटा अपनी इलेक्ट्रिक पेशकश Tiago EV के नाम से कार मार्केट में उतारने जा रही है. इससे पहले भी टाटा की कई कारों को लोग पसंद करते है, इसकी बाजार में भारी डिमांड हमेशा बनी रहती है. देखें इस कार की कीमत आपके लिए कितनी होगी.

28 सितंबर को होगी लॉन्च

इस वाहन निर्माता कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि नई Tata Tiago EV 28 सितंबर, को भारत में अपनी ग्लोबल डेब्यू करेगी. बताया जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी.

भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक

आपको बात दे कि Tata Tiago EV भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी और कंपनी के पोर्टफोलियो में Tigor EV से नीचे होगी. वही दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने अभी तक प्रोडक्ट के बारे में कोई आधिकारिक स्पेसिफिकेशन नहीं दिया है. साथ ही अन्य जानकारियों के बारे ने कोई खुलासा नहीं किया है. टियागो ईवी के अपने इलेक्ट्रिफाइड सेडान सिबलिंग के साथ अंडरपिनिंग और मैकेनिकल साझा करने की संभावना है. पिछले साल Tigor EV को भारत में PV सेगमेंट के लिए लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Bullet 350: सिर्फ 110 रुपये रोजाना की EMI पर आप घर ला सकते हैं बुलेट 350, कंपनी दे रही है त्योहारी ऑफर, जल्दी करें

ये है खासियत

Tigor EV के स्पेसिफिकेशंस के बारे में देखें तो इस कार में Tata की एडवांस्ड Ziptron टेक्नोलॉजी होगी. जो परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है. यह पावरट्रेन 74 बीएचपी, 170 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वही यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. सिंगल चार्ज में यह कार 302 किमी की ARAI-सर्टिफाइड दूरी तय कर सकती है. आने वाली नई टाटा Tiago ईवी में समान पावरट्रेन मिलने मिलने की उम्मीद है.

ये है कीमत

Tigor EV को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और Tiago EV के भी काफी सेफ होने की उम्मीद है. इस कार की कीमत के बारें में बात करे तो टाटा टियागो ईवी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है. ऐसे में यह कार भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का ख़िताब अपने नाम करेगी.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan Car Collection: बॉलीवुड के Mr. Perfectionist की कलेक्शन में हैं कौन-कौन सी लग्जरियस कारें, यहां जानें डिटेल्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles