Adss

नए लुक और डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी अपडेटेड Tata Safari Facelift, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

Updated Tata Safari Facelift Launch: Tata Motors ने भारत में अपनी अपडेटेड टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift) की टेस्टिंग कर रही है. हाल ही में टाटा मोटर्स की ये शानदार टाटा सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है. बता दें कि टेस्टिंग के दौरान आई स्पाई तस्वीरों से इसके कुछ डिजाइन की डिटेल्स सामने आईं हैं. जिसमें हम आपको बताते हैं कि टाटा मोटर्स की ये नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट का डिजाइन टाटा हैरियर ईवी के डिजाइन पर बेस्ड होगी. कंपनी ने इसे इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रेजेंट किया था.

भारत में कब तक होगी लॉन्च

Tata Motors से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी इस नई अपडेटेड एसयूवी की प्रोडक्शन को इस साल सितंबर 2023 में अपने पिंपरी प्लांट में शुरू कर देगी. जिसके बाद इसे फेस्टिवल सीजन में दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद टाटा मोटर्स की नई अपडेटेड टाटा सफारी फेसलिफ्ट का मुकाबला महिंद्रा एंड महिंद्रा की पावरफुल महिंद्रा XUV700 और हुंडई अल्काजार के साथ हो सकती है.

कैसा होगा कार का डिजाइन

नई अपडेटेड टाटा सफारी फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान देखने से पता चलता है कि इस नई एसयूवी कार को बिल्कुल नए डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में लाया जाएगा. इसमें एक LED हेडलैंप सेट-अप के साथ एक LED DRL बोनट पर फैला एक फुल-वाइड एलईडी लाइट बार मिलेगा. इसके साथ ही इसके फ्रंट में एक बिल्कुल नया बंपर और स्लिम हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक नया ग्रिल भी मिलने वाला है.

इसके अलावा बंपर में वर्टिकल मेन हेडलैंप क्लस्टर दिया जाएगा. हेडलैंप हाउसिंग के चारों ओर एक ब्लैक-आउट रेमेडी और क्लस्टर में एक इंटीग्रेटेड एयर वेंट भी मिलने वाला है. साथ ही नए स्पाई शॉट से ब्लैक-आउट, ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स, नए स्लिमर, कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप और थोड़ा ट्वीक्ड रियर बम्पर भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: Scorpio-N खरीदने के बाद शोरूम में ही डांस करने लगा पूरा परिवार, आनंद महिंद्रा ने दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शन

पावरफुल इंजन से होगा लैस

इस नई अपडेटेड पावरफुल एसयूवी कार में बिल्कुल नया और एक पावरफुल 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जिससे कि ये एसयूवी 170 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 280 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इस एसयूवी में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलेगा. जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन्स से लैस होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles