Adss

Tata Motors ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 19 महीने में ही बना डाली 2 लाख Punch SUV, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Tata Punch Sales: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक टाटा पंच ने 2 लाख यूनिट्स के महत्वपूर्ण प्रोडक्शन के माइलस्टोन को छू लिया है. कंपनी ने शुक्रवार (12 मई) को इसकी घोषणा की और बताया है कि टाटा पंच की 2,00,000वीं यूनिट का उत्पादन पुणे स्थित प्लांट से हुआ. टाटा पंच को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद से पंच को यह उपलब्धि हासिल करने में केवल 19 महीने का समय लगा. लॉन्च के बाद से अप्रैल 2023 के अंत तक पंच की 1,97,389 यूनिट्स की बिक्री हुई है. टाटा पंच के प्रोडक्शन ने अगस्त 2022 में 1,00,000 यूनिट्स के आंकड़े को पार किया था. यानि अगले 1 लाख यूनिट के प्रोडक्शन में केवल 8 ही महीने लगे.

Tata Punch की लगातार बढ़ी है सेल

टाटा पंच की औसतन हर महीने 10,388 यूनिट्स की बिक्री हुई है. लॉन्च के पहले तीन महीनों में इसकी बिक्री 10,000 यूनिट्स से कम रही, जिसमें अक्टूबर 2021 में बिक्री 8,453 यूनिट्स, नवंबर 2021 में 6,110 यूनिट्स और  दिसंबर 2021 में 8,008 यूनिट्स की बिक्री हुई, इसके बाद, कंपनी ने 2022 में बाजार में वापसी की ओर जनवरी 2022 में बिक्री बढ़कर 10,027 यूनिट हो गई, हालांकि यह फरवरी 2022 में फिर से गिरकर 9,529 यूनिट हो गई, लेकिन इसके बाद से हर महीने 10,000 यूनिट से ऊपर की बिक्री हुई है. सितंबर 2022 के त्योहारी महीने के दौरान सबसे ज्यादा इसकी 12,251 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

ये है ज्यादा बिक्री का कारण

टाटा पंच की बिक्री का सबसे बड़ा कारण इसका किफायती होना है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 9.93 लाख रुपये है. इस कार को Global NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. यह बाजार में प्योर, एडवेंचर, एकांप्लाइज्ड और क्रिएटिव जैसे 4 ट्रिम्स में मौजूद है.

Tata Punch फीचर्स

टाटा पंच में 25 से अधिक फीचर्स के साथ टाटा की iRA कनेक्टेड कार तकनीक, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं. Tata Punch एसयूवी 6.5 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में इसे लगभग 16 सेकंड का समय लगता है.

Tata Punch इंजन 

टाटा पंच में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें मैनुअल में 18.82 एचपी की पावर और एएमटी में 18.97 की पॉवर मिलती है. इसमें क्रमशः 18.82 किमी/लीटर और 18.97 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. यह टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. 

Tata Punch का इन कारों से होता है मुकाबला

Tata Punch का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और रेनॉल्ट काइगर से होता है. रेनॉल्ट काइगर में एक 1.0L और एक 1.2L पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि इसे सबसे बड़ी चुनौती Hyundai Exter से मिल सकती है जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है.

यह भी पढ़ें- 6 जून को लॉन्च होगी Honda की ये नई मिड साइज SUV कार, बेहतरीन इंजन और फीचर्स से होगी लैस

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles