Adss

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने EV के लिए की अब तक की सबसे बड़ी डील, उबर खरीदेगी 2500 इलेक्ट्रिक कारें

Tata Motors Uber Electric Cars: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और प्रीमियम राइड शेयरिंग एप ऊबर के बीच एक MoU साइन किया गया है. जिसके तहत टाटा की ओर से ऊबर को 2500 Tata Xpres T EV की डिलीवरी की जाएगी. यह समझौता भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में फोर व्हीलर के लिए सबसे बड़ा ईवी फ्लीट ऑर्डर है. टाटा मोटर्स इसी महीने से उबर फ्लीट पार्टनर्स को इन इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी करना शुरू कर देगी.

इन शहरों को होगा फायदा

TATA motors और Uber के बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर हुई इस बड़ी डील का फायदा देश के कई शहरों को मिलेगा. इस सौदे का मकसद देश के प्रमुख शहरों में शामिल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरू, हैदराबाद में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देना है. जिससे इन शहरों में प्रदूषण को कम किया जा सकेगा.

टाटा मोटर्स ने कही ये बात

टाटा मोटर्स ने इस समझौते के तहत अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि, ‘देश में स्थायी गतिशीलता को विकसित करने की हमारी कोशिशों के अनुरूप, हम देश के अग्रणी राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर के साथ समझौता करके बेहद उत्साहित हैं. उबर की प्रीमियम सर्विस के माध्यम से ग्राहक हमारे पर्यावरण अनुकूल ईवी राइड का अनुभव ले सकेंगे, जिससे से ग्रीन और क्लीन पर्सनल राइड शेयरिंग को अपनाने में तेजी आएगी.’

उबर ने क्या कहा?

उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा है कि, ‘उबर भारत में स्थायी और साझा प्रगति लाने के लिए प्रयासरत है. टाटा मोटर्स के साथ हमारी यह साझेदारी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. यह भारत में एक वाहन निर्माता और एक राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अभी तक की सबसे बड़ी ईवी साझेदारी है. हम एक स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं. यह समझौता Uber प्लेटफॉर्म के शून्य उत्सर्जन पॉलिसी को बढ़ावा देगा.’

यह भी पढ़ें- Delhi govt ban bike taxi: दिल्ली सरकार ने जारी किया फरमान, राजधानी में नहीं दौड़ेगी Ola, Uber, Rapido, जानें क्या है वजह

क्या है खासियत

जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने फ्लीट कस्टमर्स के लिए एक्सप्रेस ब्रांड लॉन्च किया था और एक्सप्रेस टी ईवी इस ब्रांड का पहला वाहन है. नई एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिक सेडान दो रेंज के विकल्प के साथ आती है, जिनमें 315किमी और 277किमी के विकल्प शामिल हैं. इसमें 26 kWh और 25.5 kWh की बैटरी पैक का विकल्प मिलता है जिसे 59 मिनट और 110 मिनट में जीरो से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार में सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD को सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर ऑफर किया जाता है.

कीमत

Tata Xpres T EV की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरुम कीमत 13.04 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इस कार पर करीब 2.6 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles