Adss

Skoda Electric SUV: Skoda ने भारत में शुरू की इलेक्ट्रिक SUV की टेस्टिंग, जानें इसके सभी फीचर्स

Electric Cars: भारत में घरेलू ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रीक व्हीकल सेगमेंट की गाड़ियां लॉन्च हो रही है. जिससे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में कंपटीशन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में स्कोडा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Enyaq iV को लाने वाली है. जिसकी टेस्टिंग कंपनी ने मुंबई में शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि स्कोडा की यह इलेक्ट्रीक एसयूवी Enyaq iV सिंगल चार्ज में 513 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. स्कोडा के इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में सीबीयू रूट से आयात करने की उम्मीद की जा रही है.

कैसा होगा नए इलेक्ट्रिक SUV Enyaq iV का लुक

अगर Enyaq iV के लुक की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जिससे कि इसके लुक और डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है. स्कोडा Enyaq iV में क्रिस्टल फेस मिला है. साथ ही इसमें BMW से मिलती-जुलती इल्युमिनेटेड बटरफ्लाई ग्रिल भी दी गई है. इसके अलावा डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, फुल साइज 13 इंच का टचस्क्रीन, एक डिजीटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और नए एयरवेंट्स भी दिए गए हैं. जो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दमदार लुक देते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 कारें, मेंटेनेंस भी कम

जानें क्या है इसकी खासियत

Enyaq iV एक्ट्रिक एसयूवी की ऊंचाई 1,616mm, चौड़ाई 1,877mm और लंबाई 4,648 mm होगी. Isme काफी बड़ा स्पेस देखने को मिलेगा. क्योंकि स्कोडा इसे अपने ऑल इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बना रही है. यह एक 4WD कार होगी. इस कार में एक 125 किलोवॉट की चार्जिग को सपोर्ट करने वाली 7 kW की बैटरी दी जाएगी. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 513 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसमें लगा मोटर 265 PS की पॉवर जेनरेट करता है. यह केवल 6.9 सेकंड में 0-100 kmph के रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

कैसी होगी यह एसयूवी

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म के कोने में व्हील्स दिए गए हैं और मध्य में इसकी बैटरी और फ्लोरबोर्ड है. इस एसयूवी मे इंजन, ड्राइशाफ्ट और ट्रांसमिशन टनल को शामिल नहीं किया गया है. जिससे वजह से गाड़ी में ज्यादा जगह देखने को मिलती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles