Adss

Skoda ने पेश किए अपने इलेक्ट्रिक Enyaq के दो नए वेरिएंट्स, जानें क्या कुछ मिलेगा खास

Skoda Enyaq 2-New Variants Reveals: चेक रिपब्लिक के दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय वाहन बाजार में मौजूद अपनी सुपर परफॉर्मेंस देने वाले इलेक्ट्रिक एसयूवी स्कोडा एन्याक (Skoda Enyaq) के दो नए वेरिएंट्स को पेश किया है. बता दें कि कंपनी ने स्कोडा एन्याक इलेक्ट्रिक के दो सबसे नए और प्रीमियम लॉरिन और क्लेमेंट वेरिएंट को पेश किया है.

कंपनी के फाउंडर ने कही ये बात

Skoda के संस्थापक वैक्लेव लॉरिन और वैक्लेव क्लेमेंट के नामों के आधार पर ही इन नई इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स का नाम रखा गया है. इन दोनों वेरिएंट्स में बड़े पावर पैक का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसके लुक और डिजाइन की  बात करें तो इसके साथ ही इस टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी स्टैंडर्ड तौर पर कई अपडेट दिए गए हैं.

नए टेक्निकल अपडेट के साथ पेश हुई नई एन्याक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा एन्याक इलेक्ट्रिक के दोनों नए L&K वेरिएंट्स में रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम, एन्याक L&K 85 और एन्याक L&K 85 x ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस हैं. दोनों वेरिएंट्स में 282 bhp  की पॉवर मिलती है. इसका रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा और रेंज 570 किलोमीटर प्रति चार्ज है. इसके अलावा ऑल-व्हील ड्राइव से लैस स्कोडा एलएंडके वर्जन मात्र 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी. जिसमें 550 किलोमीटर तक की रेंज देने सक्षम है. इसकी बैटरी को 30 मिनट से भी कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

फास्ट चार्जिंग से लैस होगी नई कारें

दोनों ही नए वेरिएंट्स में नए ME4 व्हीकल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें नए प्री-हीटिंग फंक्शन के साथ, चार्ज करने से पहले बैटरी को ऑप्टिमम टेंपरेचर पर रखा जाता है, इस नए सॉफ्टवेयर की मदद से चार्जिंग टाइम को भी कम कर दिया गया है. अब इसकी बैटरी को केवल 30 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Hyundai Exter: इस दिन लॉन्च होगी हुंडई की ऑल न्यू एक्सटर SUV, जानें कैसे होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत

ये हैं नए अपडेट्स

स्कोडा एन्याक L&K में एक्सक्लूसिव प्लेटिनम ग्रे कलर दिया गया है. इसके विंडो सील्स और रूफ रेल्स को फ्रंट ग्रिल की तरह क्रोम फिनिश में दिए गए हैं. इसमें 131 एलईडी के साथ क्रिस्टल फेस, 20-इंच अलॉय व्हील्स जिसे 21-इंच से चेंज किया जा सकता है. इसके टेलगेट पर Enyaq बैज दिया गया है.

किससे होता है मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला वोल्वो एक्ससी 60 (Volvo XC 60) से होने वाली है, जिसे एक 2.0-लीटर इंजन से लैस किया गया है. यह 2 वेरिएंट्स में मौजूद है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 61.90 लाख रुपये है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles