Adss

भारत में जल्द लॉन्च होगी Renault की New SUV Koleos, Creta और Seltos को देगी कड़ी टक्कर

Renault SUV Koleos India Launch: भारत में SUV की बिक्री तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. कई कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट और मिडसाइज SUV सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है, जिससे की वे भारत की टॉप कार (Top Car) निर्माता Tata Motors, Mahindra and Mahindra, Maruti Suzuki, Hyundai Motors को कड़ी टक्कर दे सके. अब इसी कोशिश में Renault भी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी में है और आने वाले समय में वह सेकेंड जेनरेशन Koleos को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है.

हाल ही में चेन्नई में इस मिडसाइज SUV की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है. कयास लग रहे हैं कि Mahindra XUV700, Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, MG Astor और Scoda Kusaq के मुकाबले Renault SUV Koleos बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.

शानदार लुक

आपको बता दें कि साल 2011 में Renault SUV Koleos को भी भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन उस समय लोगों में SUV को लेकर उतना क्रेज नहीं था. अब SUV Koleos अपने सेकेंड जेनरेशन अवतार में लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल लुक के साथ आ रही है. खबरों की माने तो कोलियोस को Renault और Nissan की साझेदारी में तैयार CMF C/D प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है. इस प्लैटफॉर्म पर डिवेलप एसयूवी मजबूती के साथ ही कंफर्ट में भी बेहतरीन होती हैं. रेनो कोलियोस के लुक की बात करें तो इसमें रेनो की सिग्नेचर ग्रिल और क्रोम के साथ ही स्लिम एलईडी हेडलैंप, सी शेप एलईडी डीआरएल, स्लिम रैपअराउंड टेललैंप क्लस्टर, शार्क फिन एंटिना, फॉक्स ट्वीन डिफ्यूजर और मैटलिक बैश प्लेट जैसी चीजें दिखेंगी.

यह भी पढ़ें- Sea Lion Car: जमीन पर ही नहीं पानी में भी चलती है ये कार, जानिए क्या है इसकी खासियत और कीमत

फीचर्स और पावर

Renault SUV Koleos के फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार इंटीरियर के साथ अपडेटेड डैशबोर्ड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिस एसी, वेंटिलेटेड सीट्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 6 एयरबैग्स, राइडिंग मोड, एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा समेत अन्य खास सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे.

इस मिडसाइड एसयूवी को दो पेट्रोल और दो डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 130 bhp और 175 bhp तक की पावर जेनरेट करता है. रेनो कोलियोस में 6 स्पीड मैनुअल और रेनो-निसान के लेटेस्ट X-Tronic CVT गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे. कोलियोस की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles