Adss

Tata Cars Price Hike: तगड़ा झटका! Tiago से लेकर Nexon तक टाटा की ये गाड़ियां हुई महंगी, खरीदने से पहले देख लें कीमत

Price Hike on Tata Cars: क्या आप टाटा मोटर्स की की नई कर खरीदने जा रहे हैं? और अभी तक आपको इस बात की खबर तक नहीं है कि आपकी फेवरेट टाटा की कारे महंगी हो चुकी हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में मौजूद अपने सभी मॉडल और उनके वेरिएंट्स की कीमत पर 0.6% की बढ़ोतरी का एलान किया और ये बढ़ी हुई कीमतें 17 जुलाई, 2023 से लागू भी हो गई हैं. गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इनपुट लागतों को ऑफसेट करना है. कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के चलते कंपनी की ICE इंजन वालीं एसयूवी लगभग 20,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं. इस लिस्ट में नेक्सॉन, हैरियर के साथ-साथ सफारी की जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

टाटा की इन गाड़ियों की बढ़ी कीमत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई कीमतें सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग होंगी. कंपनी की तरफ से की गयी इस बढ़ोतरी के बाद, टाटा नेक्सन की कीमत अब 8 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये हो गई है. वहीं हैरियर की शुरुआती कीमत अब 15.20 लाख रुपये  से 24.27 लाख रुपये तक जाती है और सफारी की कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 15.85 लाख रुपये से 25.22 लाख रुपये तक जाती है. सभी गाड़ियों की कीमतें, एक्स-शोरूम हैं.

टाटा मोटर्स की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, 16 जुलाई, 2023 तक बुक की जाने वालीं गाड़ियों और 31 जुलाई, 2023 तक डिलीवरी की जाने वाली कारों पर बढ़ी हुई कीमतें लागू नहीं होंगी.

टाटा लॉन्च करेगी 3 SUV

टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए एक नई दो नहीं बल्कि 3 SUV लेकर आ रही है जिन्हें अगले 2-3 महीने के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट से लेकर मिड-साइज SUV इस बार आपको नए अवतार में देखने को मिलेंगी. टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी NEXON का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. लगातार इस नए मॉडल के बारे में अपडेट आ रहे हैं. इस बार नए मॉडल में कई बड़े बदलावों की उम्मीद जताई जा रही है.

Nexon के साथ ही टाटा मोटर्स फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी को भी लॉन्च करने जा रही है. दोनों ही मॉडल के डिजाइन में बड़े बदलाब होंगे और साथ ही नए फीचर्स को भी शामिल किये जाने की उम्मीद है. टाटा सफारी और हैरियर के दम पर टाटा सेगमेंट में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूती देने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें- Kia Seltos Facelift: नए अवतार लॉन्च हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानें कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles