Adss

26 मई को निसान इंडिया पेश करेगी अपनी नई मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की नई गीज़ा एडिशन कार, बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस

Nissan Magnite Geza Edition Launch: भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाती जापानी कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स (Nissan Motors) जल्द ही अपने एक पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार के नए गीज़ा एडिशन को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. बता दें कि निसान इंडिया (Nissan India) आने वाली 26 मई, 2023 को अपने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार निसान मैग्नाइट के गीज़ा एडिशन (New Nissan Magnite Geza Edition) को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है. इस स्पेशल एडिशन कार के बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें जापानी थिएटर और म्यूजिक थीम पर बेस्ड लुक और डिजाइन दिया है. इसके अलावा कंपनी इसके रेगुलर मॉडल की मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक चेजेंज और कुछ नए फीचर्स जोड़ने वाली है.

नए कलर स्कीम्स में नजर आएगी नई मैग्नाइट

निसान इंडिया ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें निसान मैग्नाइट के स्पेशल गीज़ा एडिशन के लॉन्च को लेकर जानकारी दी गई है. हालांकि हम आपको बताते हैं कि निसान इंडिया अपनी इस लिमिटेड एडिशन निसान मैग्नाइट को 9 नए कलर ऑप्शंस में प्रेजेंट कर सकती है. फिलहाल ये कार 9 कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. जिसमें ओनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट के साथ टूमलाइन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ फ्लेयर गार्नेट रेड, ब्लेड सिल्वर, स्ट्रोम व्हाइट के साथ विविड ब्लू, सैंडस्टोन ब्राउन, फ्लेयर गार्नेट रेड और ओनिक्स ब्लैक में आती है.

पावरफुल इंजन से होगी लैस

अपकमिंग न्यू निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन में 1.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो क्रमशः 96 Nm के पीक टॉर्क के साथ 72 PS की मैक्सिमम पावर और 100 PS की मैक्सिमम पॉवर के साथ 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इन दोनों ही इंजनों के साथ 5-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. जिसके साथ टर्बो-पेट्रोल यूनिट में ऑप्शनल CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

निसान मैग्नाइट के रेगुलर एडिशन के मुकाबले इसके गीज़ा एडिशन में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक नया और 9-इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, पार्किंग गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कीलेस एंट्री और गो, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डायनेमिक कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर सिस्टम के साथ कई नए और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके अलावा आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में जेबीएल स्पीकर लैस किया है.

यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki ने हासिल किया नया माइलस्टोन, इस कार की अब तक बेच दी 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स, कंपनी ने दी जानकारी

किआ सोनेट से होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद निसान मैग्नाइट गीज़ा एडिशन कार का सीधा मुकाबला किआ मोटर्स की किआ सोनेट () से होगा. जिसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. साथ ही कई सारे लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles