Adss

Mercedes-Benz जल्द ही भारतीय बाजार में लेकर आ रही है न्यू जेनरेशन GLC एसयूवी, जानें क्या होंगे फीचर्स

Upcoming New Generation Mercedes GLC: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) भारतीय बाजार में अपना विस्तार करने जा रही है. बता दें कि मर्सिडीज-बेंज अपनी न्यू जेनरेशन जीएलसी एसयूवी कार (New Generation Mercedes-Benz GLC SUV) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आने वाले कुछ ही हफ्तों में कंपनी इस नई लग्जरी एसयूवी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. हालांकि आपको बता दें कि इस न्यू जेनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएससी एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से कवर्ड इस कार की तस्वीरें सामने आईं हैं. जिसे देखकर कार के डिजाइन के चेंजेंज नजर आ रहे हैं.

ऐसा होगा डिजाइन

मर्सिडीज-बेंज की अपकमिंग न्यू जेनरेशन जीएलसी एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. टेस्टिंग के दौरान इस न्यू जेनरेशन एसयूवी कार के बारे में काफी कुछ पता चला है. आपको बता दें कि यह न्यू जेनरेशन एसयूवी कार एक नए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ-साथ बड़ी और काफी ज्यादा लग्ज़री है. नए फ्रंट-एंड और ग्रिल के साथ इसके एक्सटीरियर में एक शार्प लुक मिलता है. साथ ही इसकी रियर स्टाइलिंग भी काफी स्मूद है. इस एसयूवी कार की लंबाई ज्यादा है, साथ ही यह अपने पिछले वर्जन से काफी ज्यादा लग्जरी है.

इंटीरियर में हुए कई बदलाव

अपकमिंग न्यू जेनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी कार के इंटीरियर में काफी कुछ नए बदलाव किए गए हैं. कार में न्यू चेंजेंज के तौर पर इसमें मर्सिडीज के एस-क्लास कारों के जैसे पोर्ट्रेट टचस्क्रीन के साथ एक नया रूप दिया गया है. इसके साथ इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. नई सी-क्लास की तरह ही इसका इंटीरियर भी टेक्नोलॉजी से भरपूर और क्लासी है. रियर सीट पर भी लेगरूम साइज को और बढ़ाया गया है. साथ ही इसका बूट स्पेस भी पहले से काफी ज्यादा बड़ा है.

पावरफुल इंजन से लैस

न्यू जेनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन मिलने वाले है. इसमें एक स्टैंडर्ड 9-स्पीड ऑटोमेटिक और 4मैटिक के साथ एक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलने वाला है. दोनों इंजनों में 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर मोटर दिया गया है. बता दें कि मर्सिडीज-बेंज जीएलसी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मर्सिडीज-बेंज एसयूवी रही है और नए वर्जन से इसकी लोकप्रियता में और वृद्धि होने की उम्मीद है. इसकी खास बात यह है कि ये एसयूवी ग्लोबल मार्केट में भी कंपनी के लिए बेस्ट सेलर रही है. इसलिए यह नई एसयूवी भारत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: सड़क किनारे खड़े एक शख्स को अचानक ट्रक ने उछलकर मार दी टक्कर, जानें फिर क्या हुआ…

कब होगी लॉन्चिंग

इस अपकमिंग न्यू एसयूवी कार के फिलहाल ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आए है. हालांकि अगले कुछ हफ्तों में इसके बारे में और अधिक डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है. कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट को शेयर नहीं किया है. लेकिन बिक्री के लिहाज से नई जेनरेशन की जीएलसी कंपनी के लिए बड़ी लॉन्चिंग हो सकती है. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह पहले से कुछ अधिक होने की उम्मीद है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles