Adss

Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी प्रीमियर कार इन्विक्टो की बुकिंग शुरू, 5 जुलाई को होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Invicto Launching: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी आगामी प्रीमियम एमपीवी कार इन्विक्टो की बुकिंग शुरू कर दी है. इन्विक्टो एमपीवी के लिए बुकिंग अमांउट 25,000 रुपये रखा गया है. ग्राहक इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट या नेक्सा डीलरशिप पर जा सकते हैं. ये एमपीवी कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज वर्जन है, जिसकी कीमत का खुलासा 5 जुलाई को हो सकता है. उम्मीद की जा रही है ये मारुति का पहला मॉडल होगा, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से ऊपर होगी.

Maruti Suzuki Invicto एक्सटीरियर और इंटीरियर

मारुति सुजुकी इन्विक्टो को 7 और 8 सीटिंग लेआउट में पेश किए जाने की संभावना है. ये टोयोटा हाइक्रॉस से अलग होगा, मारुति ने इसमें एक डिफरेंट ग्रिल, दो क्रोम स्लैट्स (जिसमे एक हेडलाइट्स तक जाती है), एक रीडिजाइन्ड बंपर, नए हेडलाइट्स और टेल लाइट्स इंसर्ट्स के साथ-साथ अलॉय व्हील पर अलग तरह का डिजाइन मौजूद है. वहीं इसके केबिन की बात करें तो, इसकी अपहोल्स्ट्री में भी हल्का बदलाव देखने को मिलता है. साथ ही इसकी कीमत का ध्यान रखते हुए ही फीचर्स की लिस्ट में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जबकि मारुति सुजुकी की इस कार में एडीएएस फीचर्स नदारद हो सकता है.

Maruti Suzuki Invicto इंजन

इस एमपीवी के हायर एंड ट्रिम्स में 183hp की पावर देने वाला 2.0l स्ट्रांग हाइब्रिड पावर पावरट्रेन के साथ पेश किआ जा सकता है. जिसे टोयोटा हाईक्रॉस वाले ईसीवीटी के साथ जोड़ा गया है. जबकि इसके एंट्री लेवल ट्रिम को 173hp की पावर वाले 2.0l पेट्रोल इंजन को सीवीटी के साथ पेश किया जा सकता है. जिसकी वजह से ये मारुति सुजुकी की अकेली कार बन जाएगी, जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा.

इनसे होगा मुकाबला

मारुति सुजुकी की ये कार प्रीमियम सेगमेंट में शामिल होगी. जिसके चलते इसका मुकाबला सबसे पहले टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस से ही होगा. इसके बाद इसका मुकाबला किआ कार्निवाल से होगा, जबकि कीमत के मामले में ये इन्विक्टो से थोड़ा महंगी है.

यह भी पढ़ें- Upcoming New Car: अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाली है ये 3 बेहतरीन SUV, सब एक से बढ़कर एक, जानें डिटेल्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles