Adss

Maruti Suzuki Car Recall: मारुति सुजुकी की कार चलाने वाले हो जाएं अलर्ट, कंपनी ने वापस बुलायी 87,000 से ज्यादा गाड़ियां

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एस-प्रेसो और इको में संभावित गड़बड़ी के चलते 87,000 से ज्यादा मॉडल्स को रिकॉल करने की घोषणा की है. ये दोनों काफी पॉपुलर कार है. वैन सेगमेंट की बात करें तो मारुति ईको की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. कंपनी ने बताया कि इनके स्टीयरिंग टाई रोड में कुछ खराबी हो सकती है. इसलिए मारुति ने एहतियातन इन दोनों कारों को वापस बुलाया है.

मारुति सुजुकी के द्वारा रिकॉल 24 जुलाई से मान्य रहेगा. ऑटो कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई 2021 से लेकर 15 फरवरी 2023 के बीच बनी एस-प्रेसो और ईको को वापस बुलाया गया है. इस समयसीमा के दौरान बनी दोनों कारों के स्टीयरिंग टाई रोड के हिस्से में दिक्कत होने का खतरा है.

स्टीयरिंग और हैंडलिंग में दिक्कत

कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी के कारण मारुति ने (5 जुलाई, 2021 से 15 फरवरी, 2023 के बीच बनीं) 87,599 एस-प्रेसो और ईको को वापस मंगाया है. साथ ही प्रभावित गाड़ियों की जांच और कमी पाए जाने पर इसे दुरुस्त कराने के लिए, मारुति सुजुकी के ऑथराइज्ड डीलर वर्कशॉप पर जाना होगा. जिसके लिए गाड़ी मालिकों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जायेगा. 

मारुति सुजुकी ने दिया ये बयान

मारुति सुजुकी ने एक प्रेस बयान में कहा, “ऐसी आशंका है कि ऐसे वाहनों में इस्तेमाल होने वाले स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी है, जो कुछ दुर्लभ मामलों में, टूट सकता है और वाहन की संचालन क्षमता और हैंडलिंग को प्रभावित कर सकता है.”

इसमें कहा गया है कि दोषपूर्ण हिस्से की जांच और रिप्लेसमेंट के लिए मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलर वर्कशॉप प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क करेगा. खराबी पाए जाने पर रिप्लेसमेंट मुफ्त में किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक यह रिकॉल सोमवार 24 जुलाई, 2023, शाम 06:30 बजे से प्रभावी है.

मारुति एस-प्रेसो और ईको

आपको बता दे कि मारुति ने 2019 में एस-प्रेसो लॉन्च किया था. इसके नए वर्जन ने 1 लीटर पेट्रोल इंजन की पावर और आइडल-स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ पिछले साल एंट्री मारी है. एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है. ये कार 25.3km/l का माइलेज दे सकती है. एस-प्रेसो के इस मॉडल के सभी वेरिएंट में डुअल एयरबैग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सभी वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड मिलते हैं.

एजीएस वेरिएंट हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स के साथ आता है. दूसरी तरफ, मारुति ईको सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन है. इसका एक्स-शोरूम प्राइस 5.24 लाख रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़ें- Elvish Yadav Car Collection: 25 साल के उम्र में करोड़ों के मालिक हैं एल्विश यादव, नेटवर्थ और कार कलेक्शन उड़ा देगा आपके होश

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles