Adss

Maruti Suzuki की प्रीमियम एमपीवी Invicto की डिलीवरी में हो रही देरी, इतना है वेटिंग पीरियड

Maruti Suzuki Invicto MPV: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम एमपीवी कार मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto MPV) को लॉन्च किया है. बता दें कि कंपनी ने कार के लॉन्च के पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. कंपनी ने जानकारी दी है कि अब तक उनके पास मारुति सुजुकी इनविक्टो के लगभग 7,000 यूनिट्स (सात हजार यूनिट्स) की बुकिंग पेंडिंग में है. इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में इसकी बुकिंग में और इजाफा हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी की नई प्रीमियम एमपीवी मारुति सुजुकी इनविक्टो के लिए दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसकी बिक्री नेक्सा आउटलेट्स के जरिए की जा रही है और यह अब लगभग देश के सभी शोरूम तक पहुंच चुकी है.

सीट कॉन्फिगरेशन के मुताबिक है कीमत

नई मारुति सुजुकी इनविक्टो को तीन सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें दो 7-सीटर कॉन्फिगरेशन वेरिएंट और एक 8-सीटर कॉन्फिगरेशन वेरिएंट शामिल है. इसके 7-सीटर ZETA+ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24,79,000 रुपये है. वहीं इसके 8-सीटर ZETA+ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24,84,000 रुपये है. जबकि इसके 7-सीटर ALPHA+ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 28,42,000 रुपये कंपनी ने तय की है.

कार में है फीचर्स की भरमार

केबिन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस कार को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है तो, इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 7-8 सीट कॉन्फ़िगरेशन, मेमोरी के साथ 8-वे पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन एसी, पिछले दरवाजों के लिए सनशेड, आईआर कट विंडशील्ड, पॉवर्ड टेलगेट, 360 डिग्री मॉनिटर एके साथ रियर डोर सनशेड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मारुति सुजुकी ने इस नई एमपीवी कार में कई फीचर्स को इंस्टॉल किया है. इसमें मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर की लिस्ट में 6 एयरबैग, फ्रंट-रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एबीडी के साथ एबीएएस, हिल होल्ड असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा, एयर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है.

दमदार इंजन से है लैस

नई मारुति सुजुकी इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के समान ही एक 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन और हाईब्रिड सिस्टम के साथ एक 2.0-लीटर का एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसका इंजन 6000rpm पर 112kWh की मैक्सिमम पावर और 4000rpm पर 188Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. जबकि इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 4000 rpm पर 83.73 kW की पावर और 206 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इस कार के पेट्रोल इंजन को सीवीटी और हाईब्रिड मॉडल को ई-सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लैस किया जाएगा. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर की होगी और कंपनी इस कार के लिए 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का दावा करती है.

यह भी पढ़ेंः MG ZS EV Launch: ADAS लेवल-2 सेफ्टी फीचर के साथ एमजी मोटर्स इंडिया ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या कुछ मिला खास

इनसे होता है मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ नई मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी कार का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद किआ कार्निवल (Kia Carnival) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) जैसी कारों से हो रहा है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles