Adss

Maruti की इस कार ने Tata Nexon, Hyundai Venue और Kia Sonet जैसी लग्जरी SUV को भी पछाड़ा, डिमांड में रही सबसे आगे

आप अपनी लिए एक सब-फोर मीटर SUV का प्लान कर रहे हैं, तो अगस्त की टॉप-10 SUV की लिस्ट आपके काम आ सकता है। पिछले महीने जिन सब-फोर मीटर SUVs की डिमांड सबसे ज्यादा रही उसमें पहले नंबर पर मारुति की ऑल न्यू ब्रेजा रही। खास बात ये रही कि इसने टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ दिया। नेक्सन पिछले कई महीनों से इस कैटेगरी में अपना दबदबा बनाए हुए थे। इतना ही नहीं, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर जैसी SUV भी इसके सामने फीकी पड़ गईं। ब्रेजा लगभग एक चौथाई मार्केट शेयर हासिल करने में भी कामयाब रही।

न्यू ब्रेजा का दबदबा दिखा

मारुति ने अपनी ऑल न्यू ब्रेजा जुलाई में लॉन्च की थी। यानी महज 2 महीने के अंदर ही इस SUV का दबदबा देखने को मिलने लगा है। अगस्त में ब्रेजा की 15,193 यूनिट्स सेल्स की गईं। जबकि एक साल पहले अगस्त 2021 में इसकी 12,906 यूनिट्स बिकी थीं। हालांकि, तब इसका नाम विटारा ब्रेजा था। इस तरह इस SUV को 17.72% की ईयरली ग्रोथ मिली है। वहीं, ब्रेजा का मार्केट शेयर 24.09% रहा। अगस्त से पहले टाटा नेक्सन का दबदबा था, लेकिन बीते महीने ये ब्रेजा से पीछे छूट गई। हालांकि, ब्रेजा और नेक्सन के बीच महज 108 यूनिट का ही अंतर रहा। पिछले महीने नेक्सन की 15,085 यूनिट बिकीं। उसे ईयरली 50.76% की ग्रोथ मिला।

सेगमेंट में पहली बार हेडअप डिस्प्ले

ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट SUV भी बन गई है जिसमें हेडअप डिस्प्ले दिया है। ये स्क्रीन ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर फिक्स है। हेडअप डिस्प्ले की स्क्रीन डैशबोर्ड पर डाउन रहती है। जब कार स्टार्ट की जाती है तब ये ऑटोमैटिक ओपन हो जाती है। इस स्क्रीन की खास बात है कि ये ड्राइवर के लिए नेविगेशन को आसान बनाएगी। यानी इस स्क्रीन पर डायरेक्शन एरो बनाकर आएंगे, जिससे ड्राइवर सामने देखकर ही गाड़ी को आसानी से ड्राइव कर पाएगा। यानी अब उसे इन्फोटेनमेंट स्क्रीन में देखने की जरूरत नहीं होगा।

6-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलेगा

न्यू ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में लॉन्च किया गया है। 

यह भी पढ़ें- Nitin Gadkari: नितिन गडकरी के बयान के बाद गाड़ी चलाने वाले लाखों लोगों को होगा फायदा, जानिए क्या कहा

ब्रेजा में 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा

ऑल-न्यू हॉट ब्रेजा (Maruti Brezza) में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा दिया है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी।

वायरलेस चार्जिंग डॉक भी मिलेगा

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

न्यू ब्रेजा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

न्यू ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। इसे 6 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें LXi, VXi, ZXi, ZXi डुअल टोन, ZXi प्लस और ZXi प्लस डुअल टोन शामिल हैं। LXi को छोड़कर सभी वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। ब्रेटा के टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.96 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें- पापा ने खरीदी नई XUV700, तो बेटी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, Anand Mahindra बोले- मेरा दिन भी बन गया

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles