Adss

Kia Seltos Facelift: नए अवतार में अनवील हुई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट, मिलेगा सनरूफ और ADAS सहित जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

2023 Kia Seltos Facelift Launch: दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी किआ ने भारतीय बाजार में अपनी 2023 सेल्टोस फेसलिफ्ट को अनवील कर दिया है. किआ सेल्टोस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. नई सेल्टोल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नई कार पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लेवल टू (ADAS-2) और 32 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी, जबकि कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी. कंपनी ने फिलहाल कार कीमतों का खुलासा नहीं किया है. कार की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.

नई सेल्टोस में हुए ये बड़े बदलाव

नई सेल्टोस में सबसे बड़ा अपग्रेड ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर है. साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इसमें नये हेडलैंप डिजाइन और नए डीआरएल मिलते हैं जबकि फ्रंट बम्पर में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा आपको नये पहिये और एक नया टेल-लैंप डिजाइन और अधिक आक्रामक रियर बम्पर देखने को मिलेगा.

वहीं, इंटीरियर की बात करें तो को नए डैशबोर्ड डिजाइन के साथ ट्विन स्क्रीन लेआउट के साथ एक नया लुक मिलता है. नई सेल्टोस में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जो नया लुक देता है और इसे कॉन्फिगर भी किया जा सकता है. हमेशा की तरह इसमें कूल्ड सीटें, वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है.

2023 किआ सेल्टोस पावरट्रेन

किआ ने नई सेल्टोस को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसमें, 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm), 1.5L डीजल (115bhp/253Nm) और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इसमें चार गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें, एक 6-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड ऑटोमेटिक, एक 6-स्पीड iMT और एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक होगा.

सेफ्टी फीचर्स

2023 सेल्टोस के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस सयूवी में आपको एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और बहुत कुछ सहित 17 फीचर्स के सूट के साथ ADAS लेवल 2 तकनीक मिलती है. इसके अलावा 6 एयरबैग मिलते हैं, साथ ही रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर को बरकरार रखा गया है.

कलर ऑप्शन

सेल्टोस फेसलिफ्ट को एक नया कलर – प्यूटर ऑलिव दिया है. इसके अलावा इसे 8 कलर ऑप्शन और 2 डुअल टोन कलर के साथ पेश किया जाएगा. टर्बो-पेट्रोल ट्रिम्स में दोहरी एग्जॉस्ट टिप्स भी मिलेंगी, और जीटी लाइन और एक्स लाइन को टेक लाइन ट्रिम्स की तुलना में थोड़ा अलग बॉडी किट मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Harley-Davidson X440: भारत में लॉन्च हुई हार्ले की सबसे सस्ती बाइक, Royal Enfield को देगी टक्कर! जानें कीमत और खासियत

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय कार बाजार में सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैराइडर, एमजी एस्टोर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और अपकमिंग होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles