Adss

Upcoming Kia Cars: किआ मोटर्स 2023 में एसयूवी और 2 एमपीवी लॉल जल्द करेगी लांच, देखिए पूरी लिस्ट

Kia Upcoming Facelift Cars: Kia Motors India 2023 में अपने मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने वाली है. इसमें सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और कार्निवल जैसी कारें शामिल हैं. आगे हम इन कारों में मिलने वाले अपडेट और इनकी लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारियों को बताने वाले हैं.

Kia Seltos Facelift

नई अपडेटेड सेल्टोस को किया ने हाल ही में अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है, जिसे LX, X, X-Line, X और SX जैसे 5 ट्रिम्स में लाया गया है. इस कार के एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीएलआर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्लिमर एयर-डैम के साथ ट्वीक्ड बम्पर और फ्रंट एंड पर एक फॉक्स स्किड प्लेट और एक नया ग्रिल दिया गया है. साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील, नया रियर बंपर और नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए हैं. यह अपने सेगमेंट में डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ आने वाली पहली एसयूवी होगी. इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ मिल सकती है. फीचर्स के तौर पर इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी देखने को मिलेगा. इसमें मौजूदा 1.5-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल और एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. इसकी लॉन्चिंग जुलाई 2023 में होने की संभावना है.

Kia Sonet Facelift

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 किआ सोनेट फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग इस साल यानि 2023 के अंत तक की जा सकती है. इसमें पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक न्यू डिजाइंड ग्रिल, अपडेटेड बम्पर, बड़ा फॉग लैंप असेंबली और नए डिजाइन के हेडलैंप मिलेंगे. इस कार में एक अलग बॉडी क्लैडिंग और साइड डोर दिए जाने की संभावना है. इसके इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें नया इंटीरियर थीम और अपहोल्स्ट्री मिलने दिया जा सकता है. हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें मौजूदा 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा.

Kia Carens Facelift

2023 किआ कैरेंस को सेल्टोस फेसलिफ्ट के बाद लॉन्च किया जाएगा. इस एमपीवी के  इंटीरियर में नए थीम और सीट अपहोल्स्ट्री के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलने की संभावना है. साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है. कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा. 

यह भी पढ़ेंः KTM 390 Adventure X: केटीएम ने एडवेंचर टूरर बाइक का सस्ता वर्जन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Kia KA4

Kia KA4 को कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया था. यह कंपनी की प्रीमियम एमपीवी फोर्थ जेनरेशन कार्निवल होगी. इसकी लॉन्चिंग 2023 के अंत तक हो सकती है. यह कंपनी के न्यू जेनरेशन N3 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसमें एक टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 199bhp की पॉवर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें बाहरी तौर पर कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. यह मॉडल अपने मौजूदा मॉडल से 40mm ज्यादा लंबा और 10mm ज्यादा चौड़ा होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles