Adss

Kia Motors जल्द करेगी अपनी Kia EV6 की रि-बुकिंग की शुरुआत, 44 शहरों में मिलने वाली है ये सुविधा

Kia EV6 Booking Reopen on 15 April: भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के वजह से सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियां लगातार अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगे रहे है. इसी कड़ी में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) पिछले साल रिलीज हुई अपनी किआ ईवी6 (Kia EV6) की बुकिंग फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने ऐलान के मुताबिक, किआ मोटर्स 15 अप्रैल से अपनी किआ ईवी6 (Kia EV6) की फिर से बुकिंग ओपन करने वाला है.

बता दें कि किआ मोटर्स ने अपनी इस कार को भारत में पिछले साल जून महीने में रिलीज किया था. जो कि अपने लिमिटेड मॉडल (100) की बिक्री के लिए जानी जाती थी. हालांकि कंपनी पहले ही इस कार के चार गुना यूनिट्स (432) की बिक्री कर चुकी है.

मिलता है दमदार बैटरी पैक और रेंज

Kia Motors ने अपनी किआ ईवी6 (Kia EV6) को एक 77.4kWh का दमदार बैटरी पैक से लैस किया है. साथ ही इसके रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट में एक सिंगल मोटर मिलता है. जो 229 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसके अलावा इसका पावरफुल मोटर ARAI सर्टिफाइड 708 किलोमीटर का रेंज देता है. वहीं इसके ऑल-व्हील ड्राइव () वेरिएंट में ड्यूल मोटर सेटअप मिलता है. जो 325 बीएचपी की पावर और 605 एनएम का पीक टॉर्क देता है.

कमाल के फीचर्स से है लैस

इस इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है जिसमें एक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. ये कार ADAS सेफ्टी फीचर से भी लैस है. इसके अलावा इसमें 14-स्पीकर वाला मेरीडियन साउंड सिस्टम भी मौजूद है. इस कार के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 60.95 लाख रुपये और आल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 64.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

यह भी पढ़ेंः Airless Tyre: न हवा निकलने की टेंशन न पंक्‍चर होने डर.. जल्द आ रहा एयरलेस टायर, जानिए इसकी खासियत

भारतीय बाजार में इन लग्जरी कारों से होगा मुकाबला

किआ की इस शानदार इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 का भारतीय बाजार में ऑडी क्यू5, ऑडी ए6, वॉल्वो एक्ससी40, वॉल्वो एक्ससी60, वॉल्वो एक्ससी40, रीचार्ज बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज-बेंज जीएलई जैसी लग्जरी कारों से सीधा मुकाबला है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles