Adss

Hyundai Exter EV: अपकमिंग हुंडई एक्सटर ईवी की कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग, टाटा पंच ईवी को देगी टक्कर

Upcoming Hyundai Electric Car: साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट का तेजी से विस्तार कर रही है. जिसके तहत कंपनी ने भारत में आगामी साल 2028 तक भारतीय बाजार में छह नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की अपनी योजना की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीक्ल सेग्मेंट के लिए 4,000 हजार करोड़ रुपये के निवेश की भी तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए हुंडई एक्सटर के इलेक्ट्रिक वर्जन (Hyundai Exter EV) की टेस्टिंग कर रही है. जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

हुंडई ने शुरू की एक्सटर की टेस्टिंग

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) अपने अपकमिंग हुंडई एक्सटर ईवी प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रही है. जिसे कंपनी आगामी साल 2024 में किसी भी समय अपनी मेड-इन-इंडिया ईवी को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. कंपनी की यह कार एक माइक्रो एसयूवी इलेक्ट्रिक कार होगी. जो कि हुंडई की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी.

पावरट्रेन और डिजाइन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई के अपकमिंग हुंडई एक्सटर ईवी में पावरट्रेन के तौर पर एक 25-30kWh का दमदार बैटरी पैक से लैस पावरट्रेन मिल सकता है. जो कि इस इलेक्ट्रिक कार को लगभग 300 से 350 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा. वहीं इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में भी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर कई बदलाव किए जाएंगे. जिसके मुताबिक इसका इंटीरियर आईसीई मॉडल के समान होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Tata Motors अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइनअप में लाने वाली हैं ये 4 नई कारें, अगले साल तक होंगी लॉन्च

कितनी होगी कीमत, किससे होगा मुकाबला?

हुंडई की नई हुंडई एक्सटर ईवी के लॉन्च के बाद इसका मुकाबला इस साल फेस्टिवल सीजन में लॉन्च होने वाली टाटा मोटर्स की टाटा पंच ईवी से होगी. जिसकी एक्स शोरूम कीमत भी टाटा पंच ईवी के आसपास होने की संभावना है. हालांकि भारतीय बाजार में पहले से मौजूद हुंडई एक्सटर की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles