Adss

Hyundai i20 Facelift: हुंडई की नई आई20 फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

Upcoming Hyundai i20 Facelift: साउथ कोरिया का दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में अपने कार वेरिएंट्स का विस्तार कर रही है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत यानि जनवरी 2023 में अपने एंट्री लेवर कार मॉडल हुंडई ग्रैंड आई10 एनआईओएस के फेसलिफ्ट वर्जन (Hyundai Grand i10 Nios Facelift) को लॉन्च किया था. अब कंपनी अपनी आई 20 (Hyundai i20) कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस अपकमिंग हुंडई आई 20 फेसलिफ्ट (Hyundai i20 Facelift) वर्जन की टेस्टिंग कर रही है. बताया जा रहा है कि इस कार को 2023 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. आइए आपको बताते हैं कि इस नई अपकमिंग हुंडई आई 20 फेसलिफ्ट कार में कंपनी क्या कुछ खास देने वाली है.

डिजाइन में होंगा थोड़ा बदलाव

हुंडई मोटर्स की अपकमिंग i20 फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें कोई खास बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज के साथ कुछ नए फीचर्स देखने को जरूर मिल सकते हैं. जिसमें एक अपडेटेड बंपर, एरो शेप्ड इनलेट्स वाली ग्रिल और नए डिजाइन के हेडलैंप के साथ रिपोजिशन एलईडी डीआरएल आदि शामिल हो सकते हैं. साथ ही इसमें ज़ेड-शेप्ड एलईडी इंसर्ट के साथ नए टेललैंप क्लस्टर भी दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इस कार को कई नए कलर शेड्स में पेश किया जाएगा. जिसमें पोलर व्हाइट, फ़ायरी रेड, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, स्टारी नाइट, ब्लैक रूफ के साथ फ़ायरी रेड और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और कुछ अन्य कलर ऑप्शंस मिल सकते हैं.

सेफ्टी फीचर्स से लैस होगा इंटीरियर

हुंडई के अपकमिंग कार के इंटीरियर में नए कलर थीम के साथ नया अपहोल्स्ट्री मिल सकती है. इसके साथ इसमें डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एंबियंट लाइटिंग सिस्टम और स्टैंडर्ड सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इसे 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया जाएगा.

पावरफुल इंजन से लैस

नई अपकमिंग हुंडई आई 20 फेसलिफ्ट में इंजन के तौर पर मौजूदा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. जो क्रमशः 83bhp की मैक्सिमम पॉवर और 114Nm की पीक टॉर्क टॉर्क और 120bhp की मैक्सिमम पॉवर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Hyundai Exter: जल्द लॉन्च होने वाली है हुंडई एक्टर माइक्रो एसयूवी, टाटा पंच को देगी जबरदस्त टक्कर

इसस होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद अपकमिंग हुंडई आई 20 फेसलिफ्ट कार का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स (Tata Motors) के टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) से होगा. इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles