Adss

Hyundai Exter: हुंडई एक्सटर के इंटीरियर फीचर्स और स्पेस का खुलासा, जानें डिटेल्स

Hyundai Exter Features: हुंडई मोटर्स ने 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली अपनी नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर (Exter) के फीचर्स और इंटीरियर का खुलासा किया है. शानदार लुक वाली इस एसयूवी में फीचर्स भर-भर के दिए गए हैं, जिनमें डुअल कैमरा से लैस डैशकैम के साथ ही वॉयस कंट्रोल वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ अहम हैं. नई एक्सटर में 20.32 सेमी (8 इंच) की एचडी टचस्क्रीन और 10.67 सेमी (4.2 इंच) का कलर टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और एक डिजिटल क्लस्टर मिलेगा. आइए आपको टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसी कारों को टक्कर देने आ रही हुंडई एक्सटर की सारी डिटेल्स बताते हैं.

फीचर्स

सभी आधुनिक हुंडई कारों की तरह इसमें भी ब्लूलिंक के साथ 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें 90 से अधिक एंबेडेड वॉयस कमांड और ओवर-द-एयर (OTA) इंफोटेनमेंट और मैप अपडेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. अन्य सुविधाओं में हिंदी और अंग्रेजी में एलेक्सा के माध्यम से एच2सी (होम टू कार) वॉयस कमांड और मल्टी लैंग्वेज यूआई  सपोर्ट के साथ 10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में इंफोटेनमेंट सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें नई हुंडई वेन्यू के समान 7 एम्बिएंट साउंड्स ऑफ नेचर भी दिया गया है.

डाइमेंशन और इंजन

हुंडई ने एक्सटर के बारे में कुछ अन्य जानकारियों का भी खुलासा किया है, जिसमें इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,450 मिमी और ऊंचाई 1,631 मिमी होने की जानकारी मिली है. इसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा और साथ ही इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट का भी विकल्प मिलेगा. इसमें ट्रांसमिशन के लिए एक एएमटी और एक मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा.

कीमत और मुकाबला 

यह एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की सबसे छोटी कार होगी, जिसे कंपनी के पोर्टफोलियो में वेन्यू के नीचे प्लेस किया जाएगा. कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है. इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 10 लाख रुपये तक जा सकती है. इस कार का मुकाबला बाजार में सेगमेंट लीडर टाटा पंच और हाल ही लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स एसयूवी से होगा.

यह भी पढ़ें- Road Trip Planning Tips: रोड ट्रिप पर जाने से पहले इन टिप्स का रखें ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles