Adss

Hyundai और Kia की कार चलाने वाले अलर्ट! आग लगने की डर से 91,000 से ज्यादा गाड़ियों को किया गया रिकॉल

Hyundai-Kia Car Recall in US: हुंडई और किआ की कार चलाने अलर्ट हो जाएं, क्योंकि हुंडई मोटर और किआ ने अपनी कारों में आग लगने की डर से 91,000 से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुकाबिक, रिकॉल की गई गाड़ियों में लगभग 52,000 हुंडई और लगभग 40,000 किआ के मॉडल हैं.

इन मॉडल्स के लिए जारी हुआ रिकॉल 

जिन मॉडल को रिकॉल किया गया है उनमें हुंडई की 2023-2024 पैलीसेड, टक्सन 2023, सोनाटा, एलेंट्रा और कोना वहीं किआ की सेल्टोस, किआ सोल 2023 और स्पोर्ट्ज शामिल हैं.

कार को घर से बाहर पार्क करें

कंपनीयों की तरफ से कार ओनर को गाड़ी बाहर पार्क करने की हिदायत दी गई है. साथ ही, इसके स्ट्रक्चर यूनिट को रिपेयर कराने की बात की है. कोरियन कार निर्माता कंपनी को अपनी गाड़ियों के स्टॉप एंड गो के समय पंप असेंबली इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर में प्रॉब्लम देखने को मिली है, जिसके डैमेज के चलते ओवरहीट होकर कार में आग लगने की संभावना है. कंपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए गाड़ी मालिकों को इस महीने के आखिर में संपर्क करेगी, जिसके बाद डीलर्स गाड़ियों की जांच कर, इसमें परेशानी होने पर इसे बदल देंगे.

किआ को अपनी गाड़ियों में 6 और हुंडई को 4 गड़बड़ियां देखने को मिली हैं. हालांकि जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आयी है.

किआ में 6 गड़बड़ियां, हुंडई में 4 एक जैसी 

किआ की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को अपनी गाड़ियों में 6 तकनीकी गड़बड़ियां मिली हैं, लेकिन इसकी वजह से अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. वहीं हुंडई की गाड़ियों में मिलीं 4 गड़बड़ियां किआ से मिलती जुलती हैं. हालांकि कंपनी की तरफ से नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन को जानकारी दी है कि, एक सस्पेक्टेड पार्ट को मार्च में ही बदला जा चुका है.

डीलर कार मालिकों को गाड़ी प्रोवाइड करें

हुंडई ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अपने डीलरशिप से गाड़ी मालिकों को रेंटल कार प्रोवाइड करने को कहा है. जब तक कि इसे ठीक नहीं कर दिया जाता है. वहीं गाड़ी मालिकों से निवेदन किया गया है कि, उन्हें अगर अपनी गाड़ी में किसी तरह की आग या जलने की जानकारी होती है, तो गाड़ी को ड्राइव न करें और तुरंत अपने आसपास हुंडई सेंटर पर ले जाएं.

शिकायत मिलने के बाद कंपनियों ने शुरू की जांच

हुंडई के मुताबिक, ग्राहकों की तरफ से दिसंबर में शिकायत मिलना शुरू हो गयी. वहीं किआ को जून में गाड़ियों में मिल रही गड़बड़ियों की शिकायत मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गयी.

यह भी पढ़ें- Tata Punch iCNG हुई लॉन्च, Hyundai Exter को देगी कड़ी टक्कर, जानिए कितनी है कीमत और फीचर्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles