Adss

CNG Cars: अगर एक सीएनजी कार लेने की है इच्छा, तो इन 10 मॉडल्स पर जरूर डालें एक नजर

Top 10 CNG Car Options Available in India: देश में लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के चलते लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों को अपनी पसंद बना रहे हैं. भारत में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कई दिग्गज कार कंपनियां अब सीएनजी कार मॉडल्स की बिक्री कर रही है. इतना हीं नहीं, कार निर्माता कंपनियां अब सीएनजी वर्जन में भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. अगर आपकी भी एक नई सीएनजी कार खरीदने की इच्छा है तो आज हम आपको 10 ऐसी सीएनजी कार मॉडल्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ दमदार माइलेज भी देती हैं.

Maruti Suzuki Wagon R CNG

भारतीय-जापानी कार कंपनी Maruti Suzuki की नई मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी (Maruti Suzuki Wagon R CNG) एक दमदार सीएनजी कार है. जो कि 6.43 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर देश में उपलब्ध है. बता दें कि मारुति सुजुकी की यह सीएनजी कार 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

Tata Tiago CNG

भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी सीएनजी बाजार में अपने कदम जमाए हुए हैं. टाटा मोटर्स ने देश में अपनी टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) को पेश किया है. जो कि 6.44 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है और 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का दमदार माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Swift CNG

मारुति सुजुकी ने सीएनजी बाजार में अपनी कई कार मॉडल्स को पेश किया है. जिसमें एक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Suzuki Swift CNG) है. जो 7.80 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर देश में उपलब्ध है और 30.9 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का दमदार माइलेज देती है.

Hyundai Aura CNG

सीएनजी कारों की होड़ में हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भी पीछे नहीं है. हुंडई मोटर्स ने भी भारतीय बाजार में अपनी नई हुंडई ऑरा सीएनजी (Hyundai Aura CNG) को लॉन्च किया है. जो 28.0 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Breeza CNG

10 बेहतरीन सीएनजी कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी भी शामिल है. जो 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये है.

Hyundai Grand i10 NIOS CNG

सीएनजी कारों की इस लिस्ट में हुंडई की एक और कार शामिल है. जिसका नाम हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी () है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.56 लाख रुपये है और ये 25 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Celerio CNG

टॉप 10 सीएनजी कारों में मारुति सुजुकी की सिलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG) भी शामिल है. जो कि देश का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला सीएनजी मॉडल है. बता दें कि मारुति सुजुकी की सिलेरियो 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.72 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Dzire CNG

भारत में सीएनजी वेरिएंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की कारें चल रही हैं. जिसमें मारुति सुजुकी की डिजायर सीएनजी (Maruti Suzuki Dzire CNG) भी शामिल है. जो 8.32 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. मारुति सुजुकी की ये कार 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

यह भी पढ़ेंः Bike Tips: बाइक का इंजन ऑयल कब करना है चेंज, इन चार तरीकों से लगाइए पता

Maruti Suzuki Baleno CNG

मारुति सुजुकी की बलेनो सीएनजी (Maruti Suzuki Baleno CNG) भी इस लिस्ट में शामिल है. जो 30,61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपये है.

Tata Tigor CNG

टॉप 10 सीएनजी कार मॉडल्स में टाटा मोटर्स की टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) भी शामिल है. 7.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से शुरू होनी वाली ये सीएनजी कार 28.0 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles