Adss

Safe Driving Tips: तेज धूप में गाड़ी चला रहे हैं तो ऐसी गलती भूलकर भी न करें, पड़ सकता है महंगा

Safe Car Driving Tips in Summer: भारत में लगभग सभी राज्यों में गर्मी, लू और तेज धूप ने सबका जीना मुहाल कर दिया है. तेज धूप के साथ बीच-बीच में बारिश भी लोगों के मजे ले रही है. क्योंकि लोग थोड़ी देर गर्मी और थोड़ी देर ठंड महसूस कर रहे हैं. लेकिन अब इस जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में सूरज अपना असली रूप दिखाने वाला है. जिसके चलते कार से ट्रैवल करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे बचने के लिए लोग अक्सर कुछ ऐसी लापरवाही कर देते हैं, जिसके चलते उन्हें आगे चलकर अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ता है. आज हम उन्हीं जाने-अनजाने की लापरवाही के कारण होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.

टायर प्रेशर मेंटेन करने में लापरवाही

गर्मी के मौसम में गाड़ी के टायर का प्रेशर तेजी से बढ़ता है. जिसे आमतौर पर लोग अनदेखा कर देते हैं और ससमय इसकी जांच नहीं कराकर लगातार यूज करते रहते हैं. इस तरह की जानबूझकर की गई लापरवाही से लोग बहुत बड़ा खतरा मोल ले लेते हैं. जिससे लोगों को बचना चाहिए और तय मानक के हिसाब से टायर प्रेशर को मेंटेन करना चाहिए.

गर्मी में लगातार गाड़ी चलाने की लापरवाही

लगातार गाड़ी चलाने से गाड़ी का गर्म हो जाता है. लेकिन गर्मी के मौसम में इंजन के ओवर हीट हो जाने के कारण गाड़ी में आग लगने की दुर्घटनाएं घट जाती है. इसलिए जब भी कभी आप गर्मी में ट्रैवलिंग के लिए निकलें, तो लगातार गाड़ी चलाने के बजाए बीच-बीच में रूकते हुए चलें. इससे आपकी गाड़ी के इंजन को भी आराम मिल जाएगा और आप इंजन ओवर हीट जैसी दुर्घटना से भी बचेंगे.

कम कूलेंट पर गाड़ी चलाना

गर्मी के दिनों में गाड़ी के इंजन का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है. और अगर कहीं ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको इसमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है. गर्मी के मौसम में गाड़ी के इंजन को कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती है. जिसमें कूलेंट का उपयोग काफी जरूरी है. कूलेंट इंजन को ओवर हीट होने से बचाता है. अगर आप लगातार गाड़ी चला रहे हैं और इंजन में कूलेंट की मात्रा तय मानक से कम है तो ऐसी स्थिति में इंजन ओवर हीट हो जाएगा. जिससे इंजन में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. जिससे बचने के लिए समय-समय पर इंजन में कूलेंट की मात्रा को चेक कराते रहने बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः Honda Unicorn: बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ भारत में लॉन्च हुई 2023 होंडा यूनिकॉर्न, जानें कीमत

ओवर हीट हुए इंजन में फ्यूलिंग ने करें

वाहन चलाते वक्त सबसे तरह की सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है. अगर आग गाड़ी से कहीं ट्रैवल करने निकलें हैं तो कोशिश करें कि गाड़ी में फ्यूल पहले ही रीफिल करा लें. खासकर जब आप किसी आउटसाइड फिटेड सीएनजी इंजन कार से सफर कर रहे हों. तो ये आपकी सुरक्षा के लिहाज से काफी जरूरी है. क्योंकि सफर के शुरुआत में गाड़ी का इंजन साधारणतः गर्म होता है. लेकिन एक लंबी दूरी के बाद इंजन काफी गर्म हो जाता है. जिसके बाद गाड़ी में फ्यूलिंग कराना किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles